अंतरिम बजट में 70 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा:जयपुर में मेट्रो का होगा विस्तार; 5 लाख गोपालकों को कर्ज देगी सरकार, भर्ती परीक्षा का जारी होगा कैलेंडर
Rajasthan Budget 2024 Updat
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्री दीया कुमारी विधानसभा में अंतरिम बजट पेश कर रहीं हैं। उन्होंने 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की। दीया ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए वार्षिक कैलेंडर भी जारी होगा। किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम भी शुरू होगी और 5 लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा।
अंतरिम बजट में जयपुर में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी दी गई है। वहीं, राजस्थान के 5 लाख घरों में सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे। वित मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया जा रहा है।वित मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के फलस्वरूप में विरासत में बड़ा कर्ज मिला है।
कर्ज दोगुना होकर 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया। विपक्ष का आरोप था कि वित मंत्री बजट के बजाय आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। इस बीच cm ने कहा कि एक महिला बजट पढ़ रही हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।अभी
युवा और शिक्षा के लिए बजट में..
पिछली सरकार के समय पेपरलीक और समय पर परीक्षाएं नहीं होने से युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय हुआ। इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। सरकार बनते ही पेपरलीक के दोषियों को सजा दिलाने sit बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवाओं को एंप्लोयबल बनाना जरूरी है।
हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लगाए जाएंगे।
आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा।करीब 20 हजार युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी
अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी।
पहली से आठवी के सभी छात्र और 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए मिलेंगे। इससे 70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा।
9 मिनट पहले
बजट में किसानों के हित के लिए
2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनेगा। 20 हजार फार्म पोंउ, 5000 किसनों के हलिए वर्मी कंपोसट, फूडपार्क और हॉर्टिकलल्चर हब बनेंगे। 500 कस्टमर हायरिंग सेंटर बनेंगे।
किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जांएगे।
किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड। पहले फेज में 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज दिया जाएगा। हर गोपालक को 1 लाख का कर्ज दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष बोले- आरोप प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा महिला नहीं वे वित्त मंत्री है। महिला की कोई बात ही नहीं है, केंद्र में भी महिला वित्त मंत्री बजट पेश करती हैं तो सब सुनते हैं।
आप बजट पर बोलिए, दिल्ली से लिखकर आया है वह पढिए, मुख्यमंत्री खूब बोल चुके हैं, यह अभिभाषण नहीं है बजट है।
नेता प्रतिपक्ष के बोलने के बाद दीया कुमारी ने कहा कि आप पढ़ने देंगे तब पढूंगी। आप यह नहीं कह सकते कि क्या पढना है।
बजट पेश करने से पहले दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी….
सीएम ने हंगामे पर कहा- महिला बजट पढ़ रही हैं, आपको प्रोत्साहित करना चाहिए।
दीया कुमारी के बजट भाषण के बीच हंगामे पर मुख्यमंत्री ने कहा एक महिला बजट पढ़ रही है। आपको दिक्कत नहीं चाहिए।
आप मर्यादा की बात करते हैं, थोड़ा मर्यादा में हमें भी रहना चाहिए। यह बजट है, यह बहस नहीं है। एक महिला बजट पढ़ रही है उसे प्रोत्साहित करना चाहिए।
सीएम ने कहा— धारीवालजी आप सीनियर हैं, आपसे लोग शिक्षा भी लेंगे। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। सदन की गरिमा हम सबको रखना चाहिए।
सदन की गरिमा रचाना हम सबका कत्र्त्व्य हैं पक्ष विपक्ष बाद में है, इसकी गरिमा हर सदस्य को रखना जरूरी है। हमारी महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, आपको बात कहने का मौका मिलेगा।
18 मिनट पहले
मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों को मंजूरी, रूट फाइनल
जयपुर मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। नए रूट के लिए डीपीआर को मंजूरी। सीतापुरा-विद्याधर नगर के बीच रूट है फाइनल।
वहीं, जोधपुर, कोटा और जयपुर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
21 मिनट पहले
दीया बोलीं- महिला वित मंत्री से दिक्कत है क्या ?
विपक्ष कीटोकाटाकी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुझे बोलने तो दीजिए, आपको महिला वित्त मंत्री से दिक्क्त है क्या?
दीया कुमारी ने कहा कि जलजीवल मिशन में राजस्थान का 33 वां स्थान था। जलजीवन मिशन पर गड़बड़ी का जिक्र करने पर विपक्ष ने टोकाटाकी की तो उन्होंने नाराजगी जताई।
नई सड़कों के लिए 1500 करोड़ रुपए मिले
बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा। इन पर हमारी सरकार का फोकस रहेगा।
सभी गरीब परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दे रहे हैं। इससे करीब 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की है। गरीबों काे अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 600 ग्राम भोजन देने का फैसला किया है।
इसके लिए राजकीय सहायता प्रति थाली 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए की गई है। इससे 300 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च होंगे।
मेडिकल और बुनियादी सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ कर प्रावधान। सड़कों के लिए 1500 करोड़ की घोषणा।
पिछली सरकार ने लाडपुरा, नसीरावाद, डग, गोगुंदा, मालपुरा जैसे कई इलाकों के लिए राजनीति से प्रेरित होकर कोई योजना लागू नहीं की। ऐसे इलाकों के लिए अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने और क्रमोन्नत करने के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
विपक्ष ने किया हंगामा, दीया बोलीं- सुनना पड़ेगा
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में गहलोत सरकार पर ज्यादा कर्ज लेने और विकास में खर्च नहीं करने की बात कही तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विपक्ष के विधायकों को चेतावनी दी।
दीया कुमारी ने बुधवार को दिया अंतरिम बजट को अंतिम रूप…
फोटो बुधवार का है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लेखानुदान को अंतिम रूप दिया।
फोटो बुधवार का है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने लेखानुदान को अंतिम रूप दिय
महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की घोषणा होगी
मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में लखपति दीदी योजना की शुरुआत करने की घोषणा होने के आसार हैं। राजस्थान में इस योजना को लागू करने की तैयारी हो चुकी है। प्रदेश की स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी योजना में शामिल करने के लिए जरूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। लोकसभा चुनावों से पहले महिला वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए इसे अहम माना जा रहा है।
राजस्थान के अस्पतालों में लागू होगा गुजरात मॉडल
अंतरिम बजट में अस्पतालों में साफ-सफाई और वार्डों की देखरेख के लिए गुजरात मॉडल सरकार लागू कर सकती है। हर वार्ड की साफ-सफाई से लेकर जरूरी व्यवस्थाओं के लिए एक वॉलंटियर लगाने की घोषणा हो सकती है। इस व्यवस्था को फेज मैनर में लागू होना है।नया सिस्टम लागू होने से डॉक्टरों पर भार कम होगा और उनका फोकस केवल मरीजों के बेहतर इलाज पर होगा। इससे प्रदेश में हजारों नए वॉलंटियर को भी सेवा का अवसर मिलेगा।
गाय पालने पर सब्सिडी मिलेगी
अंतरिम बजट में किसान और पशुपालन सेक्टर में घोषणाएं तय मानी जा रही हैं। घर-घर गाय पालने के लिए सब्सिडी या प्रोत्साहन देने की घोषणा संभव है। इसके लिए कामधेनु योजना शुरू की गई थी। कामधेनु योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है।देसी नस्ल की गायों को पालने के लिए पहले से योजना चल रही है, उसका दायरा बढ़ाया जा सकता है। गौ आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खास प्रावधान किए जा सकते हैं।
बजट से जुड़ी हुई न्यूज।
- – 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य
– फंड में डेढ़ हजार करोड़ का प्रावधान
– जयपुर मेट्रो लाइन का विस्तार होगा
– 25 लाख परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराएंगे
– पीएम किसान सम्मन निधि में ₹2000 बढ़ोतरी
– प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी
– एग्री इंस्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2000 करोड रुपए
– गेहूं पर एमएसपीसी अलग 125 रुपए बोनस दिए जाएंगे
– गोपाल क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना
– राजस्थान में 70000 होगी नई भर्ती घोषणा
– आरसीपी के लिए 45000 करोड रुपए प्रस्तावित
– आरपीएससी वार्षिक भती कैलेंडर जारी करेगा
– गोपालको लोगों को एक लाख का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा
– जयपुर को हाइटेक सिटी विकसित करने की घोषणा
– कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी छात्रों को 1000 की सहायता राशि दी जाएगी
– छात्रों के लिए गर्ल्स स्पोर्ट्स की सुविधा की जाएगी
– कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के लिए 1000 की सहायता राशि दी जाएगी
– डेरी उद्योग के लिए एक लाख का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा जाएगा
– गर्भवती महिला को प्रथम बच्चों के जन्म पर 6500 दो किस्तों में राशि दी जाएगी
– गरीब बच्चों को kG – PG तक शिक्षा निशुल्क दी जाएगी
– गरीब बालिकाओं के जन्म पर ₹100000 का bound दिया जाएगा
– लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी
– गरीब बालिकाओं के जन्म पर ₹100000 का bound दिया जाएगा
– आदर्श आंगनवाड़ी बनाने के लिए 20 का करोड़ बजट पास किया गया
– 18 से 45 वर्ष के युवाओं के श्रमिकों के लिए विश्वकर्म योजना के तहत वार्षिक पेंशन घोषणा हुई है
– प्रदेश के हाईवे पर 25 एडवांस्ड एंबुलेंस की घोषणा
मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से होगा
– मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ
पेंशन में 1050 रुपए दिए जाएंगे
– सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 18 हजार करोड रुपए का बजट हुआ पास
– आरजीएस के कर्मचारियों को दवाइयां की डिलीवरी घर तक की जाएगी
– जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड रुपए का बजट पास
– कर्मचारियों को DPC में दो वर्ष की छूट मिलेगी
– साइबर क्राइम के लिए विशेष कार्य योजना बनाएंगे
– 174 पुलिस थानों में होगी महिला हेल्प डैक्स
– तेजाजी मंदिर खरनाल नागौर राजस्थान के अन्य 20 मंदिरों के सौंदर्य करण के लिए 300 करोड रुपए का बजट हुआ पास
– छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
– महिला में बुजुर्गों के वार्षिक पेंशन में डेढ़ सौ रुपए की बढ़ोतरी
-200 करोड़ से पुलिस मॉर्डनाइजेशन होगा
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदल गया उसकी जगह अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा
– बुजुर्गों को रोडवेज में 50 पर्सेंट छूट दी जाएगी
– चीनी पर मंडी टैक्स शुल्क समाप्त किया गया
– अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए टैक्स फोर्स बनेगी
– महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड रुपए का बजट पास
– बकाया वेट के मामलों के लिए एमनेस्टी योजना बनेगी