बाड़मेर के गुडामालानी क्षेत्र के अरणियाली समेत कई गांव में पैंथर पहुंचने पर लोगों के अंदर डर का माहौल फैला हुआ है शनिवार को पैंथर ने 2 लोगों पर हमला करके जख्मी कर दिया है इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज करवाया सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया लेकिन शाम तक अंधेरा होने पर पेंटर को पकड़ नहीं पाए
जानकारी के अनुसार गुडामालानी के अरणियाली क्षेत्र में शनिवार को सुबह पैंथर देखने की सूचना वन विभाग को मिली जिसके बाद वन विभाग के रेंजर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग ने जोधपुर से टीम बुलाई गई, जो दोपहर तक क्षेत्र में पहुंचे टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेसिपी किया लेकिन अंधेरा होने पर पैंथर सुनसान जगह होने पर भाग निकला वन विभाग के रेंजर नरसिंगा राम गौड़ ने बताया कि पैंथर रेस्क्यू के लिए जोधपुर से टीम आई थी रेस्क्यू शुरू हुआ था लेकिन अंधेरा होने पर पकड़ नहीं पाए हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की अपील की है और हमले में डाबली निवासी दो आदमी जख्मी हुए हैं पैंथर कई सालों से इस गांव में आते जा रहे हैं यह पैंथर गुजरात की तरफ से आते हैं वन विभाग का दावा है कि जालौर के रास्ते से बाड़मेर पहुंच जाते हैं रेसक्यु के दौरान गुडामालानी एसडीएम प्रमोद चौधरी थानाधिकारी रमेश काका और प्रधान बिजला राम जी समेत कई लोग मौजूद रहे