बाड़मेर क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगह में जब्त 216 किलो डोडा और 222 ग्राम एमडी पाउडर को जलाकर नष्ट किया गया सोमवार को पुलिस लाइन बाड़मेर के एसपी दीपक जी भार्गव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी द्वारा 16 मामलों में जब्त मादक पदार्थों का निस्तारण करके नष्ट किया गया और कार्रवाई में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगा, इसके दौरान 3 अलग-अलग थानों के थानाधिकारी और माल खाना इंचार्ज जी मौजूद रहे बाड़मेर जिले के चौहटन,शिव और थाने के ग्रामीण पुलिस ने कुछ बीते 3 सालों में अवैध डोडा और एमडी पाउडर की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया लेकिन कोविड-19 के चलते डोडा पोस्ट का निस्ता रण नहीं कर पाए, ज्यादा मात्रा में डोडा पोस्त होने की वजह से माल खाने में रखने समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था बाड़मेर जिला पुलिस अध्यक्ष दीपक जी भार्गव के नेतृत्व में टीम गठित की मौजूदगी में डोडा पोस्त का निष्ठा करण कार्रवाई सोमवार को पुलिस लाइन बाड़मेर में शुरू की गई थी तीनों स्थानों से लाए गए डोडा पोस्ट और एमडी पाउडर का इलेक्ट्रिक वजन मशीन से वजन किया गया डोडा पोस्ट की वीडियोग्राफी करवाई गई निस्तारण के दौरान एसपी दीपक जी भार्गव एडिशनल और अपराध सहायक सीआई मूल सिंह जी भाटी और एएचपी नरपत सिंह जी और हेड कांस्टेबल रूप सिंह जी जिला मऊ थाना प्रभारी और भी संबंधित थाने के थाना प्रभारी माल थाना प्रभारी भी मौजूद रहे, एचपी दीपक जी भार्गव के अनुसार पुलिस थाना चौहटन और शिव में आठ और पुलिस थाना ग्रामीण के दो मादक पदार्थ के मामलों में अवैध एमडी पाउडर और डोडा पोस्ट किए गए थे टोटल 16 मामलों में जब्त 216 किलो 554 ग्राम डोडा और 222 ग्राम एमडी पाउडर कमेटी की निगरानी इलेक्ट्रिक कांटे से वजन किया गया
लकड़ी और तेल की मदद से जलाकर राख किया गया
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में 7 की मौत: मरने वालों में 1 डॉक्टर भी, 5 मजदूर घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
BHART NEWS जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला किया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों...