बाड़मेर न्यूज़ अपडेट
बाड़मेर जिले की DST टीम और धोरीमना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दोहरान मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों तस्करों की उम्र 19-20 साल है। इनके कब्जे से 6 अवैध देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है। 19 साल के हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हथियार,व् मादक पदार्थ की तस्करी के अलग -थानों में 9 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से अवैध हथियार कहां से लेकर आए और किसको बेचने वाले थे इसको लेकर पुक्ताछ कर रही है।
खेलने कूदने व पढने लिखने की उम्र में युवा अपराध की ओर बढ़ रहा यह चिंता का विषय है।
बाड़मेर पुलिस लगातार अवैध हथियार गैंग पर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान DST टीम के हेड कांस्टेबल मेहाराम को सुचना मिली कि19 साल का हिस्ट्रीशीटर देवीलाल अपने सहयोगी के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाया है जो धोरीमन्ना, गुड़ामालानी और सांचौर इलाके में सप्लाई करने वाला है। टीम बनाकर पुलिस ने शनिवार को धोरीमन्ना इलाके में हिस्ट्रीशीटर देवीलाल उर्फ देवाराम (19) पुत्र किशनाराम निवासी रावली नाडी नगर रागेश्वरी थाना बाड़मेर, श्रीराम (20) पुत्र भागीरथराम निवासी सांचौर और विक्रम पुत्र वागाराम निवासी पुर सांचौर को गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर SP दिगंत आनंद के मुताबिक तीनों तस्करों की उम्र 19-20 साल है। देवीलाल के खिलाफ बीते एक साल से राणेश्वरी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। तस्कर और उसके साथी के कब्जे से 6 देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए है। एक बाइक को बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराधों और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
19 साल का हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के मुताबिक देवीलाल उर्फ देवाराम और उसका साथी श्रीराम दोनो आदतन आरोपी है। देवाराम के एक साल पहले से हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ धोरीमना, गुहामालनी, सांचौर सहित अलग-अलग पुलिस थानों में मामले पहले से दर्ज है। यह मध्य प्रदेश में जहां पर अवैध हथियार बनाये जाते है वहा से हथियार लाते
MP से लाकर उच्च दामों में बेचते थे
पुलिस की पुचतास में सामने आया है कि आरोपी काफी लम्बे समय से अवैध हथियार का सप्लाई कर रहे है। पूछताछ में सामने आया हे कि 20-25 हजार रुपए लेकर पिस्टल मय दो राउंड बेचते थे। इन आरोपियों के अधिकतर मामले हथियार के दर्ज है। कुछ मामले NDPS एक्ट के भी दर्ज है।
ये तीनो आरोपी मादक पदार्थ तस्कर व बदमाशों को करते थे सप्लाई
SP दिगंत आनंद ने बताया कि बाड़मेर जिले में एक गैंग है जो मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आते थे और यहां पर लूट, तस्करी और अन्य वारदातों में प्रयोग करने के लिए इन है और हथियार तस्करों को बेचते है । इस गैंग का चिन्हितकरण किया
इस गैंग को देवीलाल उर्फ़ देवाराम और उसके दो दोस्त इस गैंग को चलाते थे। MPसे अच्छे हथियार और कारतूस लाकर तस्करों व बदमासो को
सप्लाई करते है।
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 9 मामले और श्रीराम के खिलाफ 4 मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर देवीलाल के खिलाफ बालोतरा बाड़मेर, और सांचौर जिले में अलग-अलग 9 मामले दर्ज है। इसमें 6 मामले अवेध हथियार, दो मामले मादक पदार्थ की तस्करी और एक मामला मारपीट का दर्ज है। वहीं श्रीराम के खिलाफ सांचौर व बाड़मेर जिले में मारपीट, सहित अन्य धाराओं में चार प्रकरण दर्ज है।