राज न्यूज़ डिजिटल डेस्क
लगजरी कार में डोडा पोस्ट की तस्करी कर रहे तस्करों का पीछा कर पुलिस लग्जरी कार में से 411 किलोग्राम डोडा पोस्ट जब्त किया हे | पुलिस के द्वारा तस्करों की गाड़ी का टायर ब्लास्ट करने के बाद करीब २ किलोमीटर तक गाड़ी को विलों पर भगाने के बाद तस्कर टीम को पीछा करते देख कर पेडल ही खेतों के रस्ते भागने में कामियाब हुवे आरोपियों ने भागते वक्त अक कार को मदद के लिए सामने बुलाया लेकिन सर्च ओपरेसनमें लगी पुलिस को इसकी भनक लगने पर पीछा किया तो कालवा सरहद में दोनों आरोपियों सहित कार ड्राईवर वाहन को छोड़कर भाग गये
अवैध डोडा पोस्त से भरी लग्जरी गाड़ी सहित एक अन्य गाड़ी को किया जब्त, जब्त गाड़ी से 4 क्विंटल 11 किलो डोडा पोस्त किया बरामद, दोनों गाड़ियों में सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में हुए कामयाब