बाड़मेर क्षेत्र के बालोतरा पुलिस ने 5000 रुपए वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर ₹45000 और उसके कीमती कागजात लूट कर भाग गया था पुलिस घटना शामिल में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और करीब 3 महीने से ज्यादा समय से फरारी काट रहा था असाडा की निवासी जगदीश चौधरी ने 4 नवंबर को पुलिस बालोतरा में रिपोर्ट दी और उसके मुताबिक 3 नवंबर को लग्जरी कार में कृषि मंडी बालोतरा से नया बस स्टैंड की ओर आया था इतने में ही सुरेश पुत्र तुलसाराम बालोतरा और अन्य दो बादमाशों ने कार रुकवाई गाड़ी की फाटक खोलकर सुरेश और अन्य स्मैक पीने के लिये पैसा मांगा तो मना कर दिया तो मारपीट की और जोर जोर से चिल्लाने लगे और गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गाड़ी से ₹45000 और जरूरी कागजात लेकर भाग गए पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन आरोपी अभिभूत हो गए कोतवाल उगम राज सोनी के अनुसार आरोपी पर पुलिस के द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया था पुलिस ने आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई मुखबीर व साइबर टीम के मदद से 5000 इनामी आरोपी सुरेश पुत्र तुलसाराम निवासी सामग्री रोड बालोतरा को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया और नया अभिरक्षा में भेज दिया है पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है