NEWS………..
7वीं क्लास में पढ़ने वाली 12 साल की बच्ची ने बेटे को जन्म दिया है। स्कूल में पेट दर्द होने पर परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। साढ़े आठ महीने की प्रेग्नेंट बच्ची का प्रसव कराया गया। दोनों अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ हैं। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बच्ची स्कूल गई थी। इस दौरान पेट दर्द होने पर स्कूल के स्टाफ ने परिजनों को सूचना दी। जहां से परिजन बच्ची को एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए। सोनाग्राफी करने पर रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची साढ़े आठ महीने की प्रेग्नेंट है। हालांकि परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। सूचना के बाद निजी हॉस्पिटल में पहुंची पुलिस ने अन्य हॉस्पिटल में बच्ची को भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में शनिवार रात को सुरक्षित प्रसव कराया गया। बच्ची ने बेटे को जन्म दिया है, फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 59 साल के पड़ोसी द्वारा बच्ची से दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस मामले को लेकर किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। परिवार और पीड़ित बच्ची के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।