पूर्व दिदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल की बहु का सड़क दुर्घटना में निधन
राजस्थान के बाड़मेर जिले से पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की सड़क हादसे में तोड़ादम । हादसे में मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर सहित तिन लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ, जो कि हरियाणा बॉर्डर पर पड़ता है। घायलों को अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है। पूर्व सांसद के सीने की पसली टूटी है। फेफड़े में भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदश मंत्री जसवंत सिंह जसोल के हे बेटे
बता दें कि मानवेंद्र भाजपा से सांसद बने थे, अब वे कांग्रेस में हैं:
अलवर के एडिशनल SP तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा करीब शाम 5 बजे के बीच हुआ। कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, सभी दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। कंट्रोल रूम पर फोन से हादसे की सूचना मिली थी कि रसगन से खुसपुरी के बीच कार का एक्सीडेंट हो गया है। मानवेंद्र सिंह और उनका परिवार दिल्ली से जयपुर आ रहा था। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि अभी तक हादसा कैसे हुआ ये जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार स्पीड में थी, जो सड़क के नीचे उतर गई। इसके बाद डिवाइडर पार करते हुए दीवार से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बड़ौदामेव के सरकारी अस्पताल ले गए। हादसे में ड्राइवर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया, जिसे अलवर के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
SP ने बताया कि बाकी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में पूर्व सांसद की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। शव को अलवर के हॉस्पिटल में रखवाया गया है। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। इनका एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते हैं। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले की जसोल है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से हैं।
मानवेन्द्र सिंह जसोल की सड़क दुर्घटना में पत्नी चित्र सिंह का पार्थिक देह आज जोधपुर पंहुच में की खबर हे मानवेन्द्र की पुत्री हर्शनी के इटली से आज शाम तक जोधपुर पंहुचने की सुचना है |चित्र सिंह का संभवतः कल होगा विधि विधान से अंतिम संस्कार
पुरे मारवाड़ में सोक की लहर
मानवेन्द्र सिंह की धर्म पत्नी चित्रासिंह के सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार सुन के पुरे मारवाड़ में शोक की लहर
कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में मानवेंद्र सिंह की धर्म पत्नी का निधन, चित्रा सिंह का हादस में हुआ निधन, मानवेंद्र सिंह समेत तीन लोग हादसे में घायल, गाड़ी में मानवेंद्र सिंह के बेटे भी थे मौजूद, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खूशपुरी के पास हुआ हादसा
Chitra Singh, wife of former MP from Barmer, Rajasthan, Manvendra Singh, died in a road accident. Manvendra Singh, his son Hamir Singh and the driver have been injured in the accident. The accident took place in Khuspuri near Naugaon in Alwar, which falls on the Haryana border. The injured have been admitted to Alwar hospital. Manvendra Singh’s son Hamir Singh suffered fractures in his hand and nose. The former MP’s chest rib is broken. There have also been serious injuries to the lungs. Everyone’s treatment has been started.