110 कट्टों में भरा अवैध डोडा पोस्त
पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के उपायुक्त गौरव यादव के दिशा निर्देशन में बासनी थाना पुलिस ने सोमवार शाम मुखबिर के आधार पर सीमेंट मसाला ढोने वाली ट्रक में ले जाया जा रहा 110 कट्टो में भरा अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
सीमेंट मसाला ढोने वाली ट्रक में भरे गए बोरों में बासनी पुलिस थाना के सामने से ले जाया जा रहा ट्रक को पकड़ा तो जांच करने पर उसमें अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सभी कट्टो को कांटे पर तोलकर कट्टों पर नंबरिंग किया। जो गिनती में 110 थे।
बासनी थाना अधिकारी जीतेंद्र सिंह की देखरेख में यह बहुत बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है। जिसमें करीब 3 करोड़ 30 लाख रुपए का डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की है। अवैध डोडा पोस्त ट्रक बरामद करने की सूचना पर एडीसीपी चंचल मिश्रा एसीपी नरेंद्र दायमा ने थाने पहुंच कर जानकारी ली।
सीमेंट के ट्रक में भरे कट्टों को उनके सामने निकलकर गिना गया। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम जिले की यह अब तक की इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
Doda post was filled in cement mixer in Jodhpur Basni police station
यह ट्रकजो मंदसोर से भर कर लाया जा रहा था जो पश्चिम राजस्थान में होना था सफलाई सीमेंट मिक्सर की आड़ में तस्करों ने अलग अलग तरीको को अपनाकर तस्करी की जा रही है सोमवार को बासनी पुलिस को मुखबिर सुचना मिली की थाने के आगे से एक सीमेंट ट्रक आने वाला है |जिसमे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा है | इस दोहरान बासनी पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गयी तभी अक सीमेंट मिक्सर ट्रक में तलासी लेने पर मिक्सर में सीमेंट की जगह अवेध डोडा पोस्त के कटे भरे हुवे थे तब पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्ट के 110 कट्टो को जब्त किया और ट्रक को हिरासत में लिया |जोधपुर पुलिस की इस साल की यही सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी |.