MEVARAM JAIN CASE
फाइल फोटो मेवाराम जैन पूर्व विधायक बाड़मेर
CD कांड में फसे बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 8 लोगो पर गेंगरेप का आरोप
मेवाराम जैन सहित 8 लोगो पर एक महिला ने पूर्व में आरोप लगते हुवे FIR दर्ज करवाई गई थी | उसके कुछ ही दिनों बाद मेवाराम जैन का एक महिला के अशील विडियो वायरल हुवा था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मेवाराम जैन को पार्टी से निष्कासित कर दिया |
RAJASTHAN NEWS
CD कांड में फसे पूर्व विधायक जैन के घर गुरुवार प्रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम घर पंहुची तब ED के अधिकारियो ने विधायक मेवाराम जैन से मिलना चाहा तो परिजनों ने घर पर नहीं होने की सुचना दी
अधिकारियो को घर वालो ने बताया की पूर्व विधायक धार्मिक यात्रा पर गुजरात गये है |इस कारन ED टीम को वापिस लोटना पड़ा सुचना के मुताबिक ED की टीम का अभी भी बाड़मेर में होने की आशंका है |सुचना के मुताबिक बताया जा रहा है की ED की टीम के अधिकारी यंहा मेवाराम के घर नॉटिक तमिल करवाने के लिए आई थी |