कंटेनर में भरी पंजाब निर्मित 557 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो लेकर 3 भागे; कारों से गुजरात करनी थी सप्लाई
बाड़मेर
बाड़मेर डीएसटी और गुड़ामालानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा एक ट्रेलर कंटेनर जब्त किया। एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी बोलेरो कार लेकर मौके से भाग गए।
डिटर्जेंट पाउडर के कट्टों के नीचे छिपाई अलग-अलग ब्रांड की 557 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए है। जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर अलग-अलग लोकेशन से ट्रेलर कंटेनर ड्राइवर को चेंज कर देते हैं। नया तरीका अपनाते हुए राजस्थान-गुजरात से लगते इलाकों में ट्रेलर से शराब कार्टन खाली करके, छोटी कारों में गुजरात सप्लाई करते हैं।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- पुलिस डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फलौदी से सांचौर की तरफ जाने वाले स्टेट हाइवे 28 पर एक ट्रक फलौदी से गुड़ामालानी की तरफ आ रहा है। गांव बारासण की नदी इलाके में खाली किया जाकर छोटी कारों में भरकर गुजरात में सप्लाई किया जाएगा।
इस पर गुड़ामालनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बारासण नदी इलाके में दबिश दी गई। वहां पर एक कंटेनर ट्रक खड़ा मिला तथा पास में 2 पिकअप गाड़ी भी खड़ी थी। उक्त कंटेनर में से पंजाब निर्मित अवैध शराब खाली कर पिकअप गाड़ियों में लोड की जा रही थी।
SP नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
अलग-अलग ब्रांड की 75 लाख की शराब पकड़ी
पुलिस की गाड़ी को देखकर एक पिकअप गाड़ी में तीन बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए। एक आरोपी ओमप्रकाश को मौके से दस्तयाब किया। एक बिना नंबरी पिकअप को भी मौके पर जब्त कर लिया। कंटेनर की तलाशी लेने पर डिटर्जेंट पाउडर के केमिकल के बैग्स के पीछे छिपाकर रखे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 96 कार्टन रॉयल, स्टैग, 365 कार्टन मैक्डॉल्ड्स नं. 1 एवं 96 कार्टन रॉयल चैलेंज कंटेनर में से कुल 557 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया।
पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं तीन आरोपी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं तीन आरोपी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गए।
तीन आरोपी बोलेरो गाड़ी लेकर मौके से हुए फरार
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया- इस संबंध गुड़ामालानी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी ओमप्रकाश (25) पुत्र रामलाल निवासी आनंद नगर जूना खेड़ा, आमलियाला गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया है।
एक कंटेनर, एक बोलेरो कार को जब्त किया है। वहीं तीन आरोपी को बोलेरो लेकर फरार हो गए। उनको भी नामजद कर लिया है। फिलहाल पकड़े आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी अमीन खान, डीसीआरबी महिपालसिंह, डीएसटी कॉन्स्टेबल भूपेंद्रसिंह, शिवरतन, नींबसिह, लुंभाराम, कमांडो रमेश कुमार, नारायणराम, स्वरूपसिंह, गुड़ामालनी थानाधिकारी मनमंथ आढा, हेड कॉन्स्टेबल मूलसिंह, कॉन्स्टेबल आसूराम, सुरेश कुमार, चेतनराम, पुलिस महिला कॉन्स्टेबल सुआदेवी, ड्राइवर नाथुसिंह शामिल रहे।
पंजाब से लाकर गुजरात में करते थे सप्लाई
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर अवैध शराब से भरे ट्रेलर कंटेनर पंजाब से भरते थे। अलग-अलग लोकेशन ड्राइवर चेंज हो जाते थे। तस्कर गुजरात सप्लाई करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है। ट्रेलर कंटेनर से अवैध शराब छोटी गाड़ियों में लोड करके गुजरात में सप्लाई कर रहे है।