यूवक के चेहरे को बुरी तरह क्षत-विक्षत किया, शव सड़क किनारे फेंका
बालोतरा
पत्थर से मार मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। चेहरे को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया है। घटना बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी एरिया में रविवार रात 9:30 बजे की है। मृतक भोला मल्लिक (36) झारखंड के सिंधरी धनबाद का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को नागाणाराय होटल के पिछे जेबीएल कम्पनी के पास सड़क किनारे क्षत-विक्षत और लहूलुहान शव पड़ा मिला। सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को अपने कब्जे लेकर बोलेरो कैंपर गाड़ी की डालकर बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया। शव बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
सब इंस्पेक्टर सुराराम ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे घटना की जानकारी मिली थी। युवक के शव के पास खून से सना हुआ एक पत्थर मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक पर पत्थर से हमला किया गया है। पत्थर से चेहरे को बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया गया। युवक की हत्या करने बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।