जोधपुर में आज दिनदहाड़े हुई फायरिंग फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू भाटेलाई गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों में आपसी रंजिश के चलते हुई थी फायरिंग काफी टाइम से चल रहा था विवाद, वितराग कॉलोनी में हुई है फायरिंग,
3-4 फायर करने की सूचना सामने आ रही है फायरिंग के बाद राकेश मांजू भाटेलाई बुरी तरह घायल हो गए और बदमाश वहां से तुरंत फरार हो गए राकेश मंजू को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया