डोडा पोस्ट से भरी लग्जरी कार से कर रहे थे तस्करी मामला बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र का है पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो आरोपों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 2 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया और लग्जरी गाड़ी क्रेटा कार को दी जब्त किया है बाड़मेर पुलिस आरोपियों से डोडा पोस्त खरीद और फरोख्त को लेकर के पूछताछ कर रही है पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की क्रेटा गाड़ी से अवैध डोडा पदार्थ का परिवहन कर रहे हैं इस पुलिस ने टीम ने मंडा पुरा गांव में नाकाबंदी किया और क्रेटा गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने से आगे वाला टायर फट गया कार को छोड़कर भागने लगा इस पर पुलिस टीम ने दो युवकों को पकड़ लिया
और बाद में कार की तलाशी ली तो कार में अवैध डोडा पोस्ट से भरे करीब 10 कट्टे और 2 कुंटल अवैध डोडा बरामद किया और दोनों को पकड़ कर थाने में लेकर गए क्रेटा गाड़ी को भी जब्त कर लिया
बाड़मेर पचपदरा थाने के एसआई ओम प्रकाश जी गोदारा के अनुसार रामनरायण पुत्र कन्हैयालाल निवासी डोली कल्याणपुर एवं श्यामलाल पुत्र करना राम निवासी डोली खुर्द कल्याणपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आरोपी बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त कहां से लेकर आते हैं और आगे कहां तक सप्लाई करते हैं