28 महीने के बाद आज गेमराम राम मेघवाल की घर वापसी हुई है वाघा बॉर्डर से आज गेमरा राम मेघवाल आया भारत और 5 नवंबर 2020 को गलती से तारबंदी पार करके चला गया था गेमरा राम मेघवाल 24 जनवरी 2021 से पाकिस्तान की हैदराबाद मैं जेल में कैद था गेमराराम आज अपने घर में वापसी किया और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि ने पत्र लिखा था
इश्क गेमरा राम ने ना सरहद देखती है और ना हवाओं का रुख देखती है लेकिन आज एक ऐसे इसकी चर्चा हो रही है जिसमें महबूब को बॉर्डर पार करवा दिया था गेमरा राम की कहानी बहुत ही इंटरेस्टेड है गेमरा राम अपनी प्रेमिका से मिलने गया था और प्रेमिका के परिजनों ने उसको देख लिया तो गेमरा राम उन के डर से सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच गया
यह तस्वीर गेमरा राम के परिवार की है, गेमरा राम के पिताजी की डेथ हो चुकी है 
और सीमावर्ती सज्जन का पार की निवासी गेमराराम जो प्रेम प्रसंग के चलते भूल वंश से कर दिया था बॉर्डर पार और आज 28 महीनों के बाद गेमरा राम की भारत मैं वापसी हुई है