नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की 14 लाख की चोरी 10 दिन में हुआ है खुलासा 1 चोर गिरफ्तार किया है और 5 लाख बरामद और एक कार जब्त की है नेशनल हाईवे के पेट्रोल पंप पर स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए दो बदमाशों ने शटर तोड़कर के 14 लाख रुपए चुरा कर ले गए थे घटना गुडामालानी क्षेत्र के रामजी गोल के पेट्रोल पंप की है और पुलिस ने चोरी होने के 10 दिन बाद मैं खुलासा करते हुए एक चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे में से ₹5 लाख और वही चोरी में काम ली गई स्विफ्ट गाड़ी को भी जब्त कर ली है वह और पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में है
दरअसल बात यह है कि रामजी का गोल ऑटो के निवासी जोगिंदर सिंह ने गुडामालानी थाने में 10 फरवरी को रिपोर्ट दी थी और उसके अनुसार 9 फरवरी की रात को रामजी गोल हाईवे का नायरा पेट्रोल पंप ऑफिस के ताले तोड़कर के ऑफिस में 1400000 रुपए रखे थे वह चुरा कर ले गए जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया और चौकीदार वह आसपास के लोगों से पूछताछ की और पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की गई लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे और गुडामालानी पुलिस और डी एच आर बी की टीम घटनास्थल से सबूत जुटाई और चोर नकाबपोश होने से पुलिस को बहुत बड़ी मशक्कत करनी पड़ी
एचपी दिगंत आनंद के अनुसार नेशनल हाईवे पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था थाना पुलिस व डीसीआरबी पुलिस की टीम बनाई गई और सोमवार को मुखबीर वह तकनीकी मदद से कमला राम पुत्र पगलू राम निवासी भीलों का तला नेहरो की नाडी प्लीज धनाऊ को गिरफ्तार कर लिया है और निशानदेही पर ₹508000 बरामद किए वहीं चोरी करने में ली गई कार को भी जब कर लिया दूसरे आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिल गए हैं और उस आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी