बाड़मेर में प्यार के चलते लड़का और लड़की ने ननिहाल में बीती रात को टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली बुधवार को सुबह टांके के पास से गुजर रहे लोगों ने टांके पर जूते पड़े देखें और टांके में जाकर देखा तो तैर रहे थे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों की बॉडी को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया गया
घटना बाड़मेर जिले की धोरीमना क्षेत्र भीलो की बस्ती लुखू की है दोनों प्रेमी जो कल का ननिहाल दी एक ही गांव पीलो की बस्ती में है पुलिस टीम का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
ऐसा बताया जा रहा है की आत्महत्या से कुछ दिनों मैं अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र दुर्गा राम निवासी गुडामालानी काफी समय से अपने ननिहाल भीलो की बस्ती में रहता था और वही सुशीया पुत्री भोमाराम निवासी राणासर में रहती थी और मंगलवार को सुशीया अपने गांव से ननिहाल भीलों की बस्ती लुखु गई थी और दोनों दिन के समय में घर से निकले थे
परिजनों को जब घर पर नहीं दिखे तो उन्होंने तलाश करनी शुरू की और रात तक नहीं मिले और बुधवार को सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्कूल के पास 1 टांके के पास से गांव के लोग जा रहे थे तब वहां पर बने टांके के बाहर जूते पड़े मिले तो टांके में देखा तो करते हुए सब नजर आए लोगों धोरीमना पुलिस को सूचना दी