बाड़मेर थाने से फरार महिलाओं को पुलिस ने 48 घंटों में जयपुर से पकड़ा चोरी और शांति भंग करने के आरोप में लिया था कस्टडी में
बाड़मेर क्षेत्र के जसोल पुलिस कस्टडी में से दो महिलाएं करीब 3:15 बजे पुलिस थाने की दीवार कूद कर भाग गई थी पुलिस की टीम लगातार महिलाओं की तलाश में जुटी थी और 48 घंटे के बाद में 2 महिलाओं को जयपुर से पुलिस टीम ने वापस कस्टडी में लिया है थाने से भागने पर जसोल की पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है अब पुलिस महिलाओं को जयपुर से बाड़मेर वापस लेकर आ रही है यहाँ लाने के बाद में पूछताछ करने वाली है
पुलिस थाने की दीवार बांधकर निकलने के तुरंत 10 मिनट बाद ही पुलिस ने अलग-अलग टीमों से महिलाओं की तलाश में जुट गई थी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सहित कई ठिकानों पर दबिश दी थी लेकिन महिलाएं पुलिस को चकमा देकर जयपुर पहुंच गई थी
पुलिस ने मुखबिर व तकनीकी मदद से दोनों महिलाओं को जयपुर तक पहुंची और गुरुवार को रात 11:00 बजे के बाद वहां से दोनों को कस्टडी में ले लिया अब पुलिस दोनों महिलाओं को बाड़मेर लेकर आ रही है और या लाने के बाद में दोनों से पूछताछ करेगी