बाड़मेर क्षेत्र से आई दिल झकझोर कर देने वाली घटना पहले महिला के साथ किया रेप फिर बाद में एसिड डालकर जला दिया
बाड़मेर क्षेत्र में एक महिला से रेप के तुरंत बाद ऐसी का अटैक मामला मामला सामने आया है आरोपी वारदात के तुरंत बाद महिला को जान से मारना चाहता था और इसलिए चेहरे पर ऐसी फेंक कर आग लगा दी थी और महिला का आधा से ज्यादा शरीर झुलस गया पुलिस ने इस मामले में आरोपी को डिटेन कर लिया है और जो पड़ोस में ही रहता था मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे की का है महिला का अभी बालोतरा में प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चालू है लेकिन उसकी हालत गंभीर देख कर जल्द ही उसे जोधपुर में रेफर किया गया है
जबरदस्ती करके घुसा था घर के अंदर और महिला को मारना चाहता था
पुलिस टीम ने बताया कि गुरुवार को दोपहर पीड़िता 45 वर्षय पड़ोस में रहने वाला शकूर खान 30 वर्षीय गुरुवार को जबरन घर में घुस गया था और उसने के बाद उसने महिला के साथ में रेप किया वारदात के तुरंत बाद आरोपी को लगा कि महिला अब चुप नहीं रहने वाली है तो उसने पीड़िता के चेहरे पर एसिड पदार्थ फेंका और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की थी उसके बाद आरोपी फरार हो गया था
पीड़ित महिला के पति ने बताया है कि रोज की तरह गुरुवार को सुबह घर से काम करने के लिए बालोतरा मैं चला गया था बच्चे स्कूल में गए हुए थे और मेरी पत्नी घर में अकेली थी करीब 3:00 बजे पड़ोस में रहने वाली वाली एक महिला का फोन आया कि मेरी पत्नी से पड़ोस में रहने वाले सुकून खान नाम के शख्स ने घर में घुसकर रेप किया है
आग लगाकर चलाने की कोशिश की है पीड़ित महिला के पति ने यह भी बताया है कि उससे चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाली महिला मदद के लिए आई तो शकूर खान ने उसको धोखा देकर नीचे गिरा दिया जब तक वह खड़ी होती तब तक आरोपी ने अपने साथ लाए थे नर की बोतल पीड़िता के ऊपर डाल दी