24 मई 2020 को करीब सुबह 10:00 बजे आत्महत्या की थी सीआई विष्णु दत्त विश्नोई ने
राजस्थान के चुरू जिले के सादलपुर थाने के सीआई विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले में काग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया को सीबीआई स्पेशल कोर्ट से बड़ा झटका कोर्ट ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में कृष्ण पूनिया के खिलाफ वारंट जारी किया है
करीब 3 साल बाद मिला विष्णु दत्त विश्नोई के परिवार वालों को न्याय सादलपुर चूरू की एमएलए कृष्णा पूनिया के खिलाफ मंगलवार को जमानत वारंट जारी किया था सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई ने कोर्ट मे 4 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है
सीबीआई का मानना है कि थाना इंचार्ज को एमएलए कृष्णा पूनिया फोन करती थी और वह इससे परेशान थे