लड़की की लव मैरिज से नाराज भाई और मां ने करवा दिया दामाद का किडनैपिंग फिर हाथ पैर तोड़ कर फेंक दिया पुलिस ने फरार आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार..
लड़की की लव मैरिज से नाराज मां और उसके भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और दामाद का किडनैपिंग करवा कर उनका हाथ और पैर के दोनों तोड़कर दामाद को फेंक दिया घटना बाड़मेर क्षेत्र रॉय कॉलोनी जुलाई 2022 की है और पुलिस ने इस संबंध में भाई और मां और उसके एक दोस्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था पुलिस ने 9 महीनों के बाद में इनामी आरोपी बदमाश को भी अभी गिरफ्तार कर लिया है
बदमाश से तक पूछताछ चल रही है
आरोपी के खिलाफ मारपीट किडनैपिंग सहित चोरी के 9 केस दर्ज है और आरोपी आले दर्जे का बदमाश भी है दरअसल बात यह है कि अपहृत युवक मोती सिंह ने किडनैप होने से थोड़े टाइम पहले रेनू चौधरी पुत्री देव कुमार निवासी इंदिरा नगर बाड़मेर में से कोर्ट मैरिज की थी
इस मामले को चलते आपसी रंजिश के रेनू चौधरी के भाई राजकुमार और उसकी मां कमला देवी व उनका दोस्त हिंदू सिंह निवासी महाबार के साथ मिलकर साजिश रची गई और किडनैप कर उसके हाथ पैर तोड़ने के लिए सहयोगी पृथ्वी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मां बार को साथ में भी लिया था और घटना में शामिल रेणु के भाई राजकुमार और उसकी मां कमला देवी वह हिंदू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है