बाड़मेर: सिवाना नाबालिग से दुष्कर्म का ईनामी अपराधी गिरफ्तार
सिवाना । बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकरणों में वाछित अभियुक्तो की गिरफतारी अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा, सिवाना पुलिस उप अधीक्षक हरजीराम चौधरी के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी पदमाराम के निर्देशन मे 4 माह से फरार दो हजार रूपये का ईनामी अपराधी रजाक खां पुत्र ताजु खां जाति मुसलमान निवासी नयापुरा पादरू पुलिस थाना सिवाना को गांधव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना का विवरण
गत 26 सितंबर 2023 को प्रार्थीया ने थाना सिवाना पर पेश होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रजांक खा पुत्र ताजूखा, निवासी पादरु ने मेरी नाबालिग पुत्री को रात्रि में दो बजे डरा धमका कर फोन कर बुलाकर अपने घर ले जाकर बलात्कार किया, परिजन लडकी को लेने गये तो जाति सूचक से गालिया दी व हमे धमकाया वगैरा पर पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी पीए एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही:
प्रकरण सख्या 258 दिनांक 26 सितंबर 2023 में आरोपी रजाक खां के विरूद्व अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपी घटना के बाद से अपनी सकुनत से रूपोश हो गया था, जिसकी तलाश हेतु टीम गठित की गई। कोई सुरागरसी नही होने पर वांछित आरोपी रजाक खां पर दो हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की गई। शनिवार को ईनामी अपराधी रजाक खां पुत्र ताजु खां जाति मुसलमान निवासी पादरू की बालेसर होते हुए गुजरात जाने सुचना मिलने पर वृताधिकारी वृत सिवाना द्वारा गुडामालानी थानाधिकारी सुरजाराम को गांधव चैक पोस्ट पर अभियुक्त रजाक खां की दस्तयाबी हेतू संदिग्ध वाहनो की चैकिग कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये, जिस पर गुडामालानी थानाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस चैक पोस्ट गांधव पर अभियुक्त को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
ये रही पुलिस टीम:
संदीप कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना सिवाना तकनिकी आसूचना संकल्न, अजय सिह कांस्टेबल पुलिस चैक पोस्ट गांधव, मनोज कुमार कांस्टेबल पुलिस चैक पोस्ट गांधव, अनिल कुमार कांस्टेबल पुलिस चैक पोस्ट गांधव