GUDAMALNI BARMER न्यूज़
राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के बाड़मेर जालोर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार देर रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलटी खा गई. हादसा इतना खतरनाक था कि स्कॉर्पियो चालक का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसा इतना खतरनाख था की चालक का सर अलग होकर कांटली झाड़ियो में गिर गया
सुचना के अनुसार, नौसर गाँव निवासी पर्बत सिंह अपने दो दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बाड़मेर से सिणधरी की तरफ जा रहे थे. तभी सिणधरी के पास वांकल माता मंदिर के निकट सिणधरी की तरफ जाते समय तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो गाड़ी असन्तुलित होकर हाईवे से उतर गई. उसके बाद कंटीले पेड़ से टकरा कर पलटी खा गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवारचालक पर्बत सिंह का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं, अन्य दो साथी कमल सिंह सिणधरी व गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
मृतक परबतसिंह का सिणधरी में सिद्धिविनायक फ्यूल पम्प के संचालक हैं और बाड़मेर से सिणधरी जाते समय रात को यह हादसा हो गया. हादसे के बाद सिणधरी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है. परिजन की रिपोर्ट पर सिणधरी थाना पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही करेगी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया