भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल आंजना के 28 वर्षीय बेटे बंटीदिया उर्फ विकास आंजना का आज दिनदहाड़े मर्डर हो गया
गुरुवार शाम करीब 5 बजे तीन बदमाशों ने उसे घेरकर आठ गोलियां उनके सीने में दाग दी और उनकी मौत के घाट उतार दिया मामला राजस्थान के चित्तौड़ के निंबाहेड़ा गांव का है कोतवाली थाना क्षेत्र में इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के केसुदा में रहने वाले बंटी के दोस्त ललित प्रजापत 6 महीने की बेटी की मौत हुई थी, बंटी शोक जताने अपने दोस्त विकास एवं देवेंद्र के साथ ललित के घर गया हुआ था ललित से मिलने के बाद तीनों दोस्त बाइक पर लौट रहे थे और बीच सड़क में बदमाशों ने बाइक को रुकवाने की कोशिश की शाम के करीब 5:00 बजे रास्ते में निंबाहेड़ा जेल के पास बाइक रुकवाने की कोशिश की जैसे ही बाइक रुकी बदमाशों ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और देखते ही विकास और देवेंद्र भागकर एक कोने में चले गए बंटी बदमाशों के सामने अकेला रह गया तभी पीछे से तीन बदमाश बाइक पर आए और उन्होंने बंटी को पकड़कर एक कार के सामने लाकर गिरा दिया और फायरिंग शुरू कर दी
तीनों बदमाशों ने बंटी पर 10 से 12 राउंड फायरिंग की
करीब 8 गोली बंटी के सीने में लगी और फायरिंग के 5 मिनट बाद तक बंटी सड़क पर लेट तारागढ़ गड़ाता रहा उसके बाद बंटी के दोनों दोस्त आए और साइबर पुलिस की मदद से उन्होंने हॉस्पिटल लेकर गए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी जेल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए जिस समय यह वारदात हुई थी वहां काफी हलचल हुई थी लोग आ रहे थे और जा रहे थे
इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही भाजपा नेता बाबूलाल जी आंजना हॉस्पिटल में पहुंचे उनके साथ पूर्व मंत्री श्री संत कृपाल नी और पूर्व विधायक अशोक नौलखा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी थे उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक लेने से इनकार कर दिया है फिलहाल जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के बाहर डेढ़ सौ से 200 समर्थक और उनका परिवार बैठा है बंटी उनका इकलौता बेटा था उसकी बहन की शादी हो चुकी है और शादीशुदा बंटी खुद खेती का काम करता था उसकी 1 साल की बच्ची है तीन बादमासो ने चलाई गोली बंटी का दोस्त देवेंद्र कुमावत ने बताया है कि मैं बेटी आज नावे विकास तीनों निंबाहेड़ा अपने दोस्त के घर से आ रहे थे रास्ते में जेल के पास एक व्यक्ति ने बाइक रुकवाने की कोशिश की हम तीनों वहां पर रुक गए उस व्यक्ति ने हमें बंदूक दिखाया हम दोनों वहां रुके और उस व्यक्ति ने हमें बंदूक दिखाया हम दोनों वहां से भाग निकले पीछे से दो व्यक्ति और भी आए सबकी उम्र लगभग 25 से 30 साल की थी बंटी वहां अकेला रह गया था तीनों ने बंटी पर गोलियां चला दी वह लहूलुहान होकर गिर गया था काफी लोग जमा हो गए थे बंटी कुछ नहीं बोल पा रहा था हम सब उसको जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा लेकर भी आए थे जहां डॉक्टर ने उनको मृतक घोषित कर दिया था