राजस्थान बाड़मेर न्यूज़ अपडेट पुलिस के हाथ लगा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा
बाड़मेर जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. dst और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के जखीरे के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा .
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देसी पिस्टल , मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ ही एक स्पोर्ट बाइक को कब्जे में लिया है. वहीं, SP दिगंत आनंद ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी:
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने रविवार शाम को सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत संगठित अपराध के उन्मुलन, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, वांछित व इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को जिला DST टीम को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि DST को सूचना मिली थी कि रावतसर निवासी करणदास अपने सहयोगी हनुमानराम उर्फ हनु सारण के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाया है, जो बाड़मेर, सिणधरी व सांचौर क्षेत्र में अपराधियों और तस्करों को सप्लाई करेगा. ये लोग अवेध हथियार बदमास व् तस्करों को मुँह मांगी रकम में बेचते है
पिस्टलों को बाइक के पेंट्रोल टंकी के निचे छुपा कर रखी थी
पुलिस ने दोनों आरोपियों व बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक की सीट व पेट्रोल टंकी के नीचे छिपाकर रखी 6 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैग्जीन व 17 जिंदा कारतूस को दस्तायब करने में सफलता हासिल की । बरामद पिस्टल में एक हाई टेक्नोलॉजी तुर्की की जिगाना पिस्टल का देशी वर्जन भी है। सदर थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया । वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपी पढ़ने-लिखने की उम्र में एक-डेढ़ साल कर रहे हथियारों की तस्करी।
बाड़मेर डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने स्पोर्ट्स बाइक के साथ 2 युवकों को पकड़ा। इनके पास हाई टेक्नोलॉजी वाली जिगाना समेत 6 पिस्टल, 14 मैग्जीन व 17 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की गैंग का पर्दाफाश किया। दोनों युवक हथियार तस्कर हैं।