बाड़मेर ओवरब्रिज से 40 फीट नीचे सिर के बल गिरा बाइक-सवार:कार ने पीछे से मारी थी टक्कर; गर्दन टूटी, दूसरा साथी गंभीर घायल
बाड़मेर
पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
बाड़मेर शहर के बीच नेशनल हाईवे-68 पर ओवरब्रिज पर कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक थे | एक युवक लोहे की रेलिंग से टकराकर पुल से नीचे गिरा गया । उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
घटना बाड़मेर-जैसलमेर बीएनसी ओवरब्रिज के पास की है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस व 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। घायल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
दर्दनाक हादसे में एक की मौत व दूसरा गंभीर घायल।
दर्दनाक हादसे में एक की मौत व दूसरा गंभीर घायल।
पुलिस के अनुसार- बालेवा गांव निवासी महिपाल दान अपने साथी के साथ बाइक पर बाड़मेर-जैसलमेर रोड ओवरब्रिज पर नवले की चक्की से सिणधरी सर्किल की तरफ जा रहा था। इस दौरान बीएनसी सर्किल के पास पीछे आ रही अग्यात कार ने टक्कर मार दी।
कार बाइक को 20 मीटर तक घसीटते ले गई। बाइक सवार युवक पुल पर लगी रेलिंग से टकरा कर नीचे गिर गया। दूसरा युवक पुल पर गिरा। इससे नीचे गिरा महिपाल सिर के बल सड़क पर टकराया, इससे उसकी गर्दन टूट गई।
इससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान बालेवा गांव निवासी महिपालदान के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दी। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक ओवरब्रिज के करीब 40 फीट ऊपर से गिरा।
युवक ओवरब्रिज के करीब 40 फीट ऊपर से गिरा।
भरत का कहना है कि हम दोनों नवले की चक्की से सिणधरी सर्किल पर बाइक पर जा रहे थे। पीछे से अज्ञात गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे महिपालदान पुल रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया। वहीं मैं पुल पर गिरा और बेहोश हो गया।
कोतवाली पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं घटना स्थल का जायजा लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।