बाड़मेर जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य,& युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्यमंत्री श्रीमान के.के. बिश्नोई सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान हेमेन्द्र नागर ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के इस मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर सी.आई. सवाईसिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस,व् राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड, NCC. केडेट्स, स्कॉउट रोवर दल एवं NCC. लड्किया शामिल होंगे। इसके में श्रीमान राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके बाद माल गोदाम रोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद बालचरों द्वारा पिरामिड प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले के स्वतत्रंता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के राज्यमंत्री श्रीमान के.के. विश्नोई की उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करेंगे।
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के NCC दल के द्वारा कन्ट्यूनिटी ड्रिल का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों…. प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में माल गोदाम रोड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
शुक्रवार को समूचे जिले में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के सुभ अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक लाइटों से सजावट की गई है।