हाईटेंशन विद्युत पोलों पर चलती लाईन में 132 केवी की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त, 01 ट्रासंफार्मर जब्त, 01 सहयोगी दस्तयाब

132 kv के तार यानी 7 miter पास जाने से भी मौत का खतरा ऐसे तारों को चुराने से भी चोर नहीं डर रहे है । खास बात ये है कि इन तारों को चुराने के लिए एक्सपर्ट या किसी जानकार की मदद ली जा रही है। बॉर्डर एरिया बाड़मेर में ऐसी 8वें दिन ये चार बार घटना है। बिजली विभाग का अंदेशा है कि ये चोर इन तारों को बेचकर चोर लाखों रुपए की चांदी कूट रहे हैं। पुलिस में भी रिपोर्ट दी गई लेकिन, अब तक इन हाईटेक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पूरा मामला क्या है जानिए
132 KV लाइट लाइनों को चोरी करने वाली हाईटेक गैंग सक्रिय है। 1 लाख 32 हजार वॉल्टेज की चालू लाइन को क्षतिग्रस्त कर तार चोरी हो रही है। बीते एक साल में करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे बॉर्डर के इलाके के गांवों की लाइट चार-चार दिन तक बंद रही। बुधवार रात को बाड़मेर ग्रामीण के कुड़ला के पास मेहलू जाने वाली 132 केवी लाइन का गैंग के लोगों ने कटर से हुक को काट दिया। इससे मेहलू फीडर से जुडे 100 से ज्यादों गांवों में लाइट नहीं है। बिजली विभाग के मुताबिक 26 जनवरी के बाद चौथी घटना है। 26,27 और 29 को गडरारोड में इन चोरों ने तार कटे और 3-3 किमी तक तार ले गए। महज 5 दिनों में चौथी बार में 31 जनवरी की रात को कुड़ला के पास तार काटा है। हाईप्रोफाइल गैंग है, बहुत सक्रिय है। हो सकता है इंजीनियर भी शामिल हो। कुड़ला के पास तार कटने के बाद टावर भी टूट गया है। जयपुर से टॉवर आने में 10-15 दिन लगेंगे। इतनी खतरनाक चालू लाइन को डेमेज कर चोरी कर रहे है। पुलिस मे मामला दर्ज है, लेकिन खुलासा नहीं हुआ। दो मामलों में पुलिस ने एफआर दे दी है।
खतरा, साजिश का अंदेशा:
खतरा बॉर्डर लाइन बंद होने से सुरक्षा में
जिस जगह रात के समय जाने का खतरा उसे क्षेत्र में चोरो ने काटे हाई VOLTES लाइन के तार चोरी कर चोर चुरा कर ले गये
प्रसारण निगम शिव के एईएन कपिल देव सिंह ने 31 जनवरी 2024 को रामसर थानाधिकारी को रिपोर्ट देकर बताया कि 26 जनवरी को गडरारोड के दांताके आसपास 132 केवी लाइन को चोरों ने क्षतिग्रस्त किया और तार चुरा ले गए। 26 से 29 जनवरी तक बॉर्डर की बिजली लाइन बंद रही। 29 जनवरी को शुरू किया लेकिन ढाई घंटे बाद फिर से फॉल्ट आ गया। भाचभर के पास टॉवर संख्या 157 में क्रॉस आर्म खोलने की कोशिश की गई। इसके बाद तार हवा में लटक जाने से तार चुरा नहीं पाए। इंटरनेशनल बॉर्डर से जुड़ी 132 केवी की लाइन से तार चोरी करना बड़ी साजिश का हिस्सा है। भारत-पाक बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए बार-बार बिजली सप्लाई को बाधित करना इंटरनेशनल एक्टिविटी, तस्करी समेत गलत कार्यो की गंभीर श्रेणी में आता है। एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी थी लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। इधर शिव थानाधिकारी ने तो तार चोरी की एक माह तक एफआईआर दर्ज नहीं की। जबकि 13 नवंबर को रिपोर्ट दी थी, थानेदार चुन्नीलाल ने 18 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की थी |
चार महा बाद लगी FR
पुलिस थाना रामसर में 6 जून 2022 को जेईएन धारासिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई कि 3 जून की रात को चोरों ने गडरारोड 132 केवी लाइन में चोरी की थी। इसके बाद पेट्रोलिंग कने पर 5 जून को पता चला कि टॉवर नंबर 149 से 174 के बीच 122 मेबर पीस चोरी हो गए। इनकी कुल कीमत 1.96 लाख है। इसके अलावा लोकेशन 156 से 158 के मध्य 600 मीटर तार चोरी हुआ है। जिसकी कीमत करीब 4.14 लाख है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच हेड कांस्टेबल चुनाराम को दी गई। झिझणियाली, शिव के मुकदमों में पकड़े गए चोरों से पूछताछ की गई है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसी स्थिति में माल मिलने या चोरों के पकड़े जाने की संभावना नजर नही आ रही है। घटना को 4 माह बीत गए है, ऐसे में मामले में पेंडिंग नहीं रखते हुए कोर्ट के समक्ष एफआर पेश की जाती है। 13 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने एफआार लगा दी।
कार्रवाई करना तो दूर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही
शिव कस्बे के प्रसारण निगम शिव इलाके में डेढ़ साल में 6 वारदातें हुई है, जिसमें 3 वारदातें तो महज 4 दिन में हुई है। रामसर थाने में दर्ज एफआईआर 60/2022 o FIR 01/2023 में पुलिस ने एफआर लगा दी है। इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को देवकार में तार चोरी हुए7 26 जनवरी को गडरारोड के दांता, 27 को मापुरी, 29 को भाचभर के पास चोरी की। इसमें दो एफआईआर तो पुलिस ने दर्ज ही नहीं की है।
इलेक्ट्रॉनिक कटर से काटते है डिस का हुक
132 केवी की चालू लाइन को काटने वाली शातिर गैंग काफी एक्सपर्ट है। इसमें डिस्कॉम से जुडे हुए किसी इंजीनियर और ठेकेदार पर भी शक है। क्योंकि इतन हाई वॉल्टेज तार को एक्सपर्ट के बगैर काटने मुश्किल है। 30-40 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़कर इलेक्ट्रॉनिक कटर से इंसुलेटर डिस के हुक को काटते है। इसके बद तार नीचे गिरने के साथ ही फॉल्ट होता है तो चोरी कर ले जाते है। मौत से दांव लगा जिंदगी से खेलने वाले इन शातिर बदमाशों ने डिस्कॉम और पुलिस की नींद उड़ा दी है।
यह है ताजा मामला
गडरारोड़, रामसर, देवका, मापूरी, भाचभर के बाद अब बाड़मेर से मेहलू जाने वाली 132 केवी की लाइन को कुड़ला के पास चोरी करने का प्रयास किया गया। दो माह में करीब आधा दर्जन मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस की आंखे नहीं खुल रही है। बाड़मेर शहर से करीब 10 किमी दूर कुड़ला के पास 132 केवी की लाइन को बुधवार रात करीब 9 बजे चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। हाई वोल्टेज तार को काटने के लिए टाूवर पर चढ़कर इंसुलेटर के पास लगे हुक को काट दिया गया। 100 गांवों की बिजली कट गई। डिस्कॉम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच फॉल्ट का पता लगाया तो सामने आया कि 132 केवी तार को चोरी करने का प्रयास किया गया। मेहलू 132 केवी जीएसएस से जुड़े सनावड़ा, कगाऊ, शोभाला जेतमात, मेहलू जीएसएस प्रभावित हुए है। रीको थाने बाड़मेर में डिस्कॉम ने चोरों के खिलाफ एफआईआर दी है। प्रसारण निग के अधिकारियों का कहना है कि अगले आगामी कुछ घंटों में सप्लाई सुचारू हो जाएगी।
कितना खतरनाक है 132 केवी करंट: जानकर आप हो जायेंगे हेरान
दरअसल, 132 केवी यानि 1 लाख 32 हजार वोल्टेज का करंट। इस करंट का अगर किसी को झटका भी लगता है तो बच नहीं पाता है, क्योंकि 132 केवी का करंट इतना खतरनाक है कि करीब 6-7 फीट दूर से भी व्यक्ति को खींच लेता है और एक ही झटके में खत्म कर देता है। चालू लाइन में शातिर गैंग तार चोरी कर रही है।
इससे यह पता चलता है की इन चोरों के साथ किसी जानकर या इन्जीनर का साथ में मिली भगत हो सकती है