राजस्थान में गैंगस्टरों के अड्डों पर एन आई की टीम ने छापा मारा है लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों का पाकिस्तान का कनेक्शन मिला है विदेशी हथियारों की तस्करी का कुछ इनपुट हाथ लगा है और एन आइए की टीम मंगलवार को सुबह से देश भर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना सहित और कई गैंगेस्टर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है
दिल्ली पंजाब राजस्थान हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की है
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई के लगभग सभी नेटवर्क पर एक साथ ऑपरेशन शुरू किया है और सीकर चूरू जोधपुर झुंझुनू बीकानेर श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के सभी इलाकों में भी नेशनल जांच की कार्रवाई हो रही है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई थी तो पूछताछ में पाकिस्तान का कनेक्शन और उसके गुर्गों के द्वारा हत्यारों की तस्करी को लेकर खुलासा हुआ था उसी को देखते हुए एनआईए की टीम ने यह कदम उठाया है और एक बार पहले भी जब लॉरेंस बिश्नोई एनआईए की रिमांड पर था तो उस दौरान भी उसके नेटवर्क और पाकिस्तान को कनेक्शन को लेकर पूछताछ हुई थी तब एनआईए की टीम ने राजस्थान पुलिस को साथ में मिलकर कई गैंगस्टर के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की थी