Barmer NEWS वन विभाग की लापरवाही बन रही वन्य जीवो के लिए मोत की वजह
खुले में बने टांके वन्यजीवों के लिए बन रहे मौत का कारण
खुले टांके में गिरने से हिरण सहित अन्य वन्यजीवों की हो रही मौत, वन्यजीवों की मौत को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश, सिणधरी वन रेंज के राणासर खुर्द का मामला | वन विभाग क्षेत्र अणदाणियो की बेरी, राणासर खुर्द में वन विभाग की लापरवाही से खुले पानी के टांके की वजह से विचरण कर रहे हिरण के अन्दर गिर जाने की वजह से मौत हो गई।
कई दिनो तक हिरण अन्दर रहने के कारण तड़प तड़प कर प्राण न्यौछावर कर दिए।
वन विभाग से संपर्क करने पर किसी ने कोई सन्तुष्टजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस कारन ग्रामीणों में भरी आक्रोस देखा तथा मोके पर काफी लोगो की भीड़ जमा हो गयी
Stitches made in the open are becoming the cause of death for wildlife.
Deer and other wildlife are dying due to falling into open ditches, anger among wildlife lovers over the death of wildlife, case of Ranasar Khurd of Sindhari Forest Range.
यह मामला बाड़मेर जिले के सिन्धरी रेंज के अंणदानियों की बेरी राणासरखुर्द का है जब गाँव के लोगो को उपर से खुले पानी के टांके से बदबू आने लगी तो पास जाकर देखा तो टांके के अंदर अक हिरण मर हुवा देखा तब गाँव के लोग वन विभाग कर रेंजेर को सुचना दी |
Due to the negligence of the Forest Department in the forest department area Andanio ki Beri, Ranasar Khurd, a deer wandering in an open water tank died due to falling inside it.
Due to being inside the deer for several days, it sacrificed its life in agony.
When the forest department was contacted no one gave any satisfactory answer.