बाड़मेर क्षेत्र में अंतिम संस्कार में गए थे और गांव से आते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली से आ रहे थे तो ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने से पलटी हो गई और दो लोगों की जगह पर मरती हो गई और 22 लोग घायल हो गए हैं और उसमें से 9 लोगों को जिला हॉस्पिटल भर्ती किया गया और बाड़मेर जिले क्षेत्र के चंदनिया का तला कापराऊ की घटना है और
घटना की सूचना मिलने पर चौहटन की पुलिस मौके पर पहुंच गई
घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शव को चौहटन हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया पुलिस के मुताबिक चौहटन मैं आज मिलने वालों का देहांत हो गया था और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कापराऊ गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचे और अंतिम संस्कार के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 35 लोग सवार होकर गांव से वापस आ रहे थे उस के दौरान चंदनिया का तला गांव में टेक्टर टोली का संतुलन बिगड़ने से पलटी हो गई और ट्रॉली में सवार लोग 25 लोग घायल हो गए और कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए और वहां पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ी से चोट के अस्पताल लेकर गए और वहां पर इलाज के हेमाराम उत्तर चेनाराम निवासी मते का तला और बुध राम पुत्र पदमाराम मते का तला ने जगह पर दम तोड़ दिया और 9 लोग घायल थे उनको डिस्टिक हॉस्पिटल में रेफर किया गया बाकी के सभी लोगों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है