28 जून 2022 को जब उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल की गला काट कर हत्या कर दी गई हत्या ने पूरे देश को अंदर तक हिला दिया था और हाल ही में एनआईए ने इस हत्याकांड की चार्जशीट पेश की तो चार्जशीट में एक एक पेज को खंगाला गया तो उसमें तालिबानी हत्याकांड से जुड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, हत्याकांड के सभी आरोपी टेरेरिस्ट ग्रुप की तरह काम करते थे और कन्हैया लाल का हत्यारा घोष मोहब्बत पाकिस्तान के कराची में बैठा मास्टरमाइंड सलमान अवतारी से मुलाकात कर चुका था और पकड़े गए 9 आरोपियों में से तो चार आरोपी पाकिस्तान की कट्टर इस्लामिक पार्टी तहरीक ए लब्बेक के whatsapp group में जुड़े थे
पाकिस्तानी हैंडलर रियाज़ और गौस मोहम्मद को हिंदुओं के खिलाफ उकसाया भड़काया और नबी की गुस्ताखी करने वाले का सिर कलम करने को लेकर बताया एनआईए की जांच के मुताबिक सामने आया है कि कन्हैया लाल की हत्या के सूत्रधार उसकी दुकान के पड़ोसी ही निकले