कुशाल गिरी महाराज उर्फ बॉस विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर के अध्यक्ष हैं जो कि बॉस के नाम से फेमस है हाल ही में जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में एक प्रोग्राम में उनको निमंत्रण दिया गया था और बॉस वहां पर पहुंचे थे और उस प्रोग्राम में छोटू सिंह रावणा, प्रकाश दास जी महाराज और बड़े-बड़े कलाकार भी मौजूद थे बॉस वहां पर पहुंचे तो उनका स्वागत अभिनंदन किया और बॉस का कहना है कि वहां पर मुझे मंच पर बोलने नहीं दिया गया और बॉस मंच से नीचे उतर गए, और वहां से चल पड़े चलते-चलते बॉस ने कहा कि मैं क्या यहां पर फोकट में आया हुआ हूं क्या फिर बॉस रवाना हो रहे थे तो अपने फैंस से मिले और कहा एक बात बोलूं फ़ैंस ने कहा बोलो बॉस तो बॉस ने कहा उन लोगों ने मुझे बोलने नहीं दिया और उनको बॉस का स्वभाव मालूम नहीं है मैं आगे से सांचौर क्षेत्र में कभी नहीं आऊंगा
WhatsApp Group Join
Join Now