MP हरदा घटना अवैध पटाखों की फेक्ट्री में लगी आग
मध्य प्रेदश का हरदा शहर मंगलवार को दो शक्तिशाली धमाको से दहल उठा धमाके अवैध पटखा फेक्ट्री में सुबह 11;20 के लग भाग हुवा |जिसमे यहाँ काम कर रहे मजदूरों के चीथड़े उड़ गये |मजदूरों के शव पास के खेतों में मिले धमाके के बाद पटाखा फेक्ट्री आग का गोला बन गई |तकरीबन आधा घंटे तक फेक्ट्री में धमाके होते रहे |धमाके से फेक्ट्री का मलबा पास सी गुजर रहे लोगों पर सड़क पर जा गिरा | पास के मकानों की दीवारे ढह गयी |दरवाजे टूट गये |तिन शेड दूर जा गिरे .गाड़िया बिखर गई 13 घर पूरी तरह बर्बाद हो गये |देर शाम तक 11 लोगो में मोत की पुष्टिहुई जबकि 184 घायल है 100 से जज्यादा दमकलों ने 8 घंटे ME आग पर काबू पाया |
400 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है
हॉस्पिटल फुल है हताहतों हरदा शहर हील गया अनेको मौत हुई है।
हरदा में बड़ी घटना…फटाका फैक्ट्री में आग के बाद तेज धमाके…दो तीन किलोमीटर दूर तक भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। आग बुझाने का प्रयास जारी। जनहानि धनहानि की अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
हरदा… पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते आधा शहर में दहशत सैकड़ों लोग जान बचाकर भाग रहे हैं गौरतलब है कि पटाखे फेक्ट्री में सैकड़ों मजदूर काम करते हैं अवैध रूप से हजारों क्विंटल बारुद से दस किलोमीटर तक धमाका हुआ हजारो परिवार सड़क पर दहशत का मौहाल बना हरदा में अभी तक का बड़ा विस्फोट