सिलाई मशीन के लालच में महिलाओ से ले रहे 100 रूपये
There is no mention of sewing machine in Pt Vishkarma Yojana.
इन दिनों ई मित्र केन्द्रों पर विशकर्मा योजना के नाम पर महिलाओं को सिलाई मशीन के लालच में 100-100 रुपए खर्च कर फॉर्म भर रहे है लेकिन जिस योजना के लिए फॉर्म भर रहे है | उसमे कहीं भी सिलाई मशीन मिलने का जिक्र तक नहीं है आवेदन करने के बाद आवेदक को तिन स्तरों से गुजरना होगा जिसमे यह भी जांचा जायेगा की उसके पास दुकान हे या नहीं वास्तव में वह काम करेगा की नहीं |नगर परिषद् की टीम वेरिफिकेसन करेगी |उसके बाद उसकी 15 दिनों की ट्रेनिंग होगी
तब जाकर टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपय मिलेंगे ई-मित्र संचालक पैसा कमाने के चकर में अधूरी जानकारी देकर महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे है |
This is PM Vishkarma Yojana
विशवकर्मा योजना के इस जातियों को मिलेगा लाभ
- बढाई
- लोहार
- सुनार
- मूर्तिकार
- कुम्हार
- मोची
- राजमिस्त्री
- नाइ
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- पत्थर तोड़ने वाले
- नाव निर्माता
-
टोकरी चटाई व् झाड़ू बनाने वाले
इस प्रकार कुल मिलाकर 18 प्रकार के व्यापार व् कामगार शामिल है |योजना में तिन इस्तरिय सत्यापन व् अनुमोदन प्रकिरिया रहेगी |प्रथम चरण में आवेदक की इस्क्रिनिंग ग्राम पंचायत इस्थानीय नगर परिषद् स्तर पर होगी |
दुसरे चरण में आवेदक का पुनरीक्षण व् अनुसंसा जिला स्तर पर तीसरे चरण चरण में अनुमोदन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा
Eligibility and required documents for pm Vishkarma scheme
pm विशकर्मा योजना में योग्यता के तहत आवेदक असंगठित क्षेत्र में 18 निश्चित पारम्परिक व्यवसायों में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के तोर पर कार्य कर रहा हो | नामाकन की तिथि तक आवेदक की आयु नुनतम 18 वर्ष होनी चाहिए |आवेदक द्वारा पिछले पांच साल के दोहरान स्वरोजगार या बिजनेश डवलपमेंट के लिए केन्द्रीय तथा राज्य आधारित योजनाओं जेसे pm स्वनिधि pmegp व् मुद्रक के तहत ऋण नहीं लिया हो |किसी भी सरकरी सेवा में कार्यरत कार्मिक और उसके परिवार के लोग इस योजना का लाभ माहि उठा सकते योजना में आवेदक के आधार कार्ड मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट नंबर व् राशन कार्ड आदि होना आवश्यक है |