राजस्थान के बाड़मेर क्षेत्र की कोतवाली पुलिस थाना ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है
चोरों से चार मोटरसाइकिल बाइक बरामद की है
बाड़मेर पुलिस चोरों से पूछताछ जारी है पुलिस को अंदाजा है कि बाइक चोरों से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा होगा दरअसल बात यह है कि बाड़मेर क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है इसको लेकर पुलिस टीम बनाकर चोरों को लगातार पकड़ने के प्रयास में जुटी है एएसआई भंवरलाल और हेड कांस्टेबल रावताराम जी की पुलिस टीम ने बाइक चोरी होने वाली घटना स्थल से सीसीटीवी कैमरे व आसपास के लोगों से बातचीत करके चोरों की तलाश में जुटि है पुलिस ने मुखबिर वे तकनीकी साधन से दिनेश पुत्र बांका राम जी निवासी लील सर चौहटन और मदन पुत्र दमाराम निवासी बाड़मेर मगरा को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है चोरों ने कोतवाली इलाके से चार मोटरसाइकिल कबूल किया है और धारा 102 सीआरपीसी में जमकर के आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पूछताछ के साथ जांच शुरू की है