बाड़मेर PG कॉलेज के दीक्षांत समारोह में स्थानीय विधायक को कार्यक्रम में नहीं बुलाने के कारणसमर्थको ने किया विरोध
NSUI व् कॉलेज छात्रों ने स्थानीय जनपर्तिनिधियो को नहीं बुलाने पर किया विरोध पुलिस ने छात्रों पर किया लाठी चार्ज ,छोड़े आंसू गेंस के गोले |लाठी चार्ज के दोहरान एक व्यक्ति के सिर में आई चोट PG कॉलेज के आगे पुलिस व् उग्र भीड़ दोनों का आपस में तना तनी का माहोल
PROTEST IN PG COLLEGE BARMER
PG कॉलेज के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और छात्र संगठन को नहीं बुलाने से छात्रों में में गुस्सा फूटा गया |गेट के बहर धरना दे दिया गया वहीं कोलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजीकी |इस दोहरान छात्रों की भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया तब पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा गेंस के गोले दागने पड़े | मिली सुचना के अनुसार लाठी चार्ज के बाद एक छात्र को मामूली सी चोट आई
जानकारी के मुताबिक समारोह में स्थानीय विधायक और nsui के कार्यकर्ता को नहीं बुलाकर abvp के कार्यकर्ता को ही बुलाया गया है
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रायचंद चौधरी के मुताबिक हमारे कॉलेज में वार्षिक समारोह है यह बहुत ही खुशी की बात है। मनमानी कर रही आयोजत कमेटी के विरोध में प्रदर्शन है। राज्य मंत्री के.के. विश्रोई और विधायक आ रहे है। इसका हमें कोई विरोध नहीं है। एक विशेष एबीवीपी संगठन के लोगों को बुलाया जा रहा है। हमारी यहां की स्थानीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी को नहीं बुलाया गया है। आरोप लगाया कि एक संगठन के लोगों को बुला रहे हो यह कोई एक संगठन की कॉलेज नहीं है।
बाड़मेर: शिक्षा के मंदिर को अपनी खुन्नस निकालने के लिए राजनीतिक अखाड़ा और कानून व्यवस्था बिगड़ना कहां तक न्यायोचित
माना आपकी किसी से नहीं बनती लेकिन आप तो उच्च शिक्षा के मंदिर को चलाते हो आपसी खुन्नस को छोड़कर आपको बाड़मेर में छात्रों के और कॉलेज के हित को ध्यान में रखना चाहिए अगर एक बार भी यह ध्यान में रखा होता तो जो कल घटनाक्रम हुआ वह नहीं होता …. लेकिन पहली गलती के ऊपर दूसरी उसी तरह की गलती करना भी समझदारी नहीं होती