राजस्थान जोधपुर न्यूज़
नकली गुटखा फैक्ट्री को पकड़ा गुटखा बनाने का सामान और पैकिंग मशीन के साथ एक युवक को लिया हिरासत में
जोधपुर पुलिस ने फैक्ट्री का सभी माल किया बरामद है।
जोधपुर में मंगलवार को पुलिस ने एक नकली गुटखा फैक्ट्री को पकड़ा गया। बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान और पैकिंग करने की मशीन को बरामद किया गया। मौके से एक युवक को हिरासत में भी लिया गया। फैक्ट्री गुड़ा विश्नोईयान गांव में संचालित हो रही थी। जोधपुर पश्चिम पुलिस ने कार्रवाई की।
दूसरी कम्पनी के नाम से गुटखा किया जा रहा था पैक
विवेक विहार थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि थाना पुलिस मंगलवार को गुड़ा विश्नोईयान गांव में एक बदमाश की तलाश में गई थी। वहां से सूचना मिली की बदमाश का एक रिश्तेदार गांव में ही नकली गुटखा बना रहा है और पैकिंग की फैक्ट्री लगा रखी है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत फैक्ट्री पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके पर गुटखा पैक करते एक युवक को हिरासत में लिया है। फैक्ट्री से काफी मात्रा में पैकिंग का सामान व मशीन व पान मसाला मिला है। फैक्ट्री में बाजार में चलने वाले नामी गुटखे के ब्रांड के नाम से पैकिंग किया जा रहा था। पुलिस अभी फैक्ट्री में कार्रवाई कर रही है। साथ ही इस संबंध में तीन लोगों की तलाश कर रही है।
फेक्ट्री में मिला अलग अलग ब्रांड के नाम का सामान
फेक्ट्री की तलासी लेने पर भरी मात्रा में बजार में चलने वाले आलग अलग ब्रांड के पेकेट और पान मशला का बड़ा जखीरा बरामद किया गया वहीफेक्ट्री से एक यूवक को गिरफ्तार किया गया और मशीन को भी जब्त किया गया