नागौर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में 8 कमांडो बढ़ाये
रास्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा हे
नागौर स्थित खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के अपने आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा, सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के आधार पर बढ़ाई सुरक्षा, QRT की टीमों को किया गया तैनात
RLP रालोपा प्रमुख और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में जोरदार बढ़ोतरी कर दी गयी है. पुलिस इंटेलिजेंस को यह सुचना मिला कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला होने की आशंका है. यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस को यह पता चला कि हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके हैं.
इसके बाद पुलिस बिच सड़क मार्ग से ही हनुमान बेनीवाल को एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया. जयपुर से नागौर स्थित आवास पंहुचने तक अलग-अलग क्षेत्र के थाना पुलिस ने बेनीवाल को जोर दार पुलिस की सुरक्षा दी. पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती नजर आ रही थी . यही नहीं जब बेनीवाल देर शाम को घर पहुंचे, तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए.
हनुमान बेनीवाल के पास पहले से सुरक्षाकर्मी है, लेकिन आठ कमांडो और लगा दिए हैं. ताकि हनुमान बेनीवाल के घर पर कोई प्रवेश नहीं कर सके. बेनीवाल को खतरा किससे है, इसका तो खुलासा नहीं हो पाया. मगर, खतरा गंभीर है , इसलिए इतनी सुरक्षा बढ़ाई है. फिलहाल, किसी अनजान को बेनीवाल के घर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
आखिर हनुमान बेनीवाल को किससे खतरा है ?
हनुमान बेनीवाल की जान को किससे खतरा हे इस बात का अभी तक कोई खुलाशा नजर नहीं आ रहा है इस बात को गंभीरता से लेते हुवे हनुमान बेनीवाल के अपने निजी आवास पर नागौर पुलिस की qrt के 8 कमांडो तेनत कर दिए है