बाड़मेर क्षेत्र में अवैध बजरी शुरू होने के बावजूद भी अवैध बजरी खनन लंबे समय से चलता आ रहा है रविवार की रात को बजरी माफिया ने डंपर में बजरी भरकर कोरना मंडली मार्ग से जा रहे थे इसके दौरान मंडली थाना पुलिस ने दबोचा और छह डंपर को जब्त किया और डंपर को पुलिस थाना परिसर में खड़े किए पुलिस ने माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है माइनिंग विभाग के डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए आगे की कार्रवाई की गई है पुलिस के मुताबिक मुखबिर सिंह से सूचना मिली थी कि नदी में अवैध बजरी माफिया खनन कर बद्री भरकर पूर्ण से मंडली मार्ग की ओर आ रहे हैं इस पर पुलिस टीम ने करा लिया गांव में डंपर को रोकने का इशारा दिया था पुलिस ने डंपर से भरी बजरी को लेकर डॉक्यूमेंट की जानकारी जुटाई और डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर सेट डंपर को जब किया सभी डंपर पर अदृश्य भरे हुए निकले डंपर पर आलिया से होते हुए जोधपुर की तरफ जा रहे थे डंपर को मंडली थाने में खड़ा किया है
मंडली पुलिस थाना अधिकारी कमलेश गहलोत के मुताबिक अवैध बजरी से भरे हुए छह डंपर जप्त किए गए हैं माइनिंग विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है माइनिंग विभाग के चेक करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी कारवाही में हेड कांस्टेबल राकेश की भी भूमिका रही
▪️ दिया कुमारी के श्री मुख से आज की विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट अपडेट
अंतरिम बजट में 70 हजार पदों पर भर्तियों की घोषणा:जयपुर में मेट्रो का होगा विस्तार; 5 लाख गोपालकों को कर्ज...