विकास गायणा अपने गांव से दो दोस्तों के साथ उदयपुर में रोजगार ले लिए गया था विकास गायणा के परिवार वालों ने और परिजनों ने हत्या की आकांक्षा जताते हुए सुखेर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है और जालौर जिले में सांचौर तहसील के साकड़ गांव में रहने वाला 28 वर्षीय विकास कुमार गायणा अपने दो दोस्तों के साथ में 10 फरवरी को उदयपुर गया था और वहां जाने के 5 दिन तक अपने परिवार के संपर्क में था और उसके बाद माता-पिता से उनकी बात नहीं हुई और विकास कुमार सुखेर थाना क्षेत्र के बीएसएफ कैंप के सामने ही किराए पर रहता था जिसका शव बुधवार को चौहानों का गुडा मैं एक खेत में खुले मुंडेर के कुएं में मिला
विकास गायणा का खुले मुंडेर के कुएं मिला शव
क्षेत्रवासियों की सूचना के अनुसार सुखेर पुलिस थाना मौके पर पहुंची और बॉडी को मोर्चरी में रखा गया पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक विकास गायणा के परिजनों को दी जिस पर उनके परिवार वाले गुरुवार को उदयपुर में पहुंचे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया और परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सुखेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है उस पर पुलिस जांच कर रही है सूचना यह मिली है कि विकास गायणा अपने गांव से दो दोस्तों के साथ मनोहर बिश्नोई और सुरेश बिश्नोई के साथ में उदयपुर काम करने को गया था और वह तीनों एक ही मकान में रहते थे विकास की डेड बॉडी कुएं में मिलने के बाद से उनके दोनों दोस्त फरार है ऐसे में पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है और मृतक के पिता भागीरथ राम गायणा ने बताएं कि 15 तारीख तक बेटे से बातचीत हो रही थी लेकिन उस बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वापस मोबाइल चालू भी नहीं हुआ उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को उसके दोनों साथी सुरेश और मनोहर उनके बेटे का बैग लेकर घर पर आए थे तो उन्होंने माता पिता को विकास का बैग देकर कहा कि उनके बेटे को शराब के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाद 22 फरवरी को विकास की डेड बॉडी कुएं में मिली विकास कुमार के दो भाई और है यह सभी सांकड़ गांव में खेती का काम करते हैं मर्तक विकास गायणा के दोनों दोस्त मनोहर विश्नोई और सुरेश बिश्नोई पूर्व में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल है ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि यह दोनों किसी वारदात को अंजाम देने उदयपुर आए होंगे पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है