यह एक ऐसी गाय है जो आपने दुनिया में कभी नहीं देखी होगी और लाखों रुपए देकर भी ऐसी गाय नहीं मिलती है गाय का नाम है पांगनूर
दुनिया की सबसे छोटी और बहुत प्यारी और बहुत ही पवित्र गाय है
इन छोटी प्रजातियों की गायों के दूध में वसा की मात्रा अन्य गायों की अपेक्षा से अधिक होती है और अन्य गायों के दूध सामान्यत 3-4 प्रतिशत हेट पाया जाता है किंतु इन गोवंश में फैट की मात्रा 8% तक होती है इनकी औसत ऊंचाई सिर्फ 2 फीट तक ही होती है इनको घर में रखना बड़ा ही शुभ होता है यह पांगनूर गाय बहुत ही समझदार होती है लेकिन आपको इसके लिए एक ऐसा माहौल बनाना होगा यह गोवंश कर्नाटका के कुछ ही सीमित जगह पर और आंध्र प्रदेश की बॉर्डर एरिया के आसपास ही देखा जाता है कहा जाता है कि इस गाय के दूध में सोने के तरल अंश भी पाए जाते हैं