जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 07.01.24 की रात्रि मे उतरलाई रोड़ स्थित स्पा सेन्टर पर फायरिंग व युवती का जबरदस्ती अपरहण करने के प्रकरण मे अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित उप अधीक्षक वृत बाड़मेर के सुपरविजन में श्री सोमकरण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी नागाणा, श्री चुन्नीलाल निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना शिव व इमरानखां उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा अपहरण की वारदात के मुख्य दो अभियुक्तों ओमप्रकाश व अशोक कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन केटा कार को जब्त किया गया।
घटना का विवरण…. दिनांक 07.01.24 की रात्रि में उतरलाई रोड़ स्थित स्पा सेन्टर पर फायरिंग कर एक युवती का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थी श्री धनजयराम वाल्मिकी निवासी गोयलपुरा, बिहार की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रिको बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही….प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा तुरन्त ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सम्पूर्ण जानकारी कर रेंज व जिले मे नाकाबन्दी करवाई जाकर मुलजिमानो की दस्तयाबी हेतु विशेष पुलिस टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही के परिणाम स्वरूप अपहृत युवती को उतरलाई व बायतू के बीच हाईवे पर छोड़कर मुलजिम भाग गये जिसको पुलिस द्वारा रात्रि में ही दस्तयाब किया गया। मुलजिमानो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार विशेष टीमो द्वारा मुलजिमान की तलाश पतारसी बाड़मेर, उत्तरलाई, कवास, माडपुरा बरवाला, बायतु, बालोतरा में जगह बजगह की जिस पर खास मुखबीर इत्तलानुसार सरहद कुशीप में मुख्य अभियुक्त ओमप्रकाश व अशोक कुमार को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। बाद पूछताछ मुलजिम अशोक कुमार को बापर्दा गिरफ्तार व मुलजिम ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया जाकर वारदात में प्रयुक्त वाहन केटा कार को जब्त किया गया। मुलजिमानो से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम पता –
01. ओमप्रकाश पुत्र हनुमान राम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी जटिया कुम्हारों की बस्ती, मुढों की ढाणी पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर।
02. अशोक कुमार पुत्र आईदानराम जाति माली उम्र 32 साल निवासी अम्बावाड़ी शिव पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर।
मुलजिमान का आपराधिक रेकर्ड मुलजिमान आले दर्जे के बदमाश व मादक पदार्थों के तस्कर हैं जो विभिन्न प्रकरणों में वांछित हैं। मुलजिम अशोक कुमार के विरूद्ध 10 प्रकरण क्रमशः मादक पदार्थ तस्करी का 1. आबकारी एक्ट का 1, चोरी के 3 व हत्या का प्रयास व मारपीट के 5 प्रकरण दर्ज है। मुलजिम ओमप्रकार के विरूद्ध 2 प्रकरण कमंशः एनडपीएस एक्ट का 1 व हत्या का प्रयास का 1 प्रकरण दर्ज है।
दस्तयाबी पुलिस टीम –
01. श्री सोमकरण निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा।
02 . श्री चुन्नीलाल निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना शिव।
03 . श्री इमरानखां उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी।
04. श्री प्रेमाराम हैड कानि0 586 पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर।
05. श्री पपूराम कानि० 1424 पुलिस थाना आरजीटी।
06. श्री शैतानसिंह कानि० 93 पुलिस थाना आरजीटी।
07. श्री धर्मेन्द्र कानि० 1302 पुलिस थाना आरजीटी।
08 . श्री खीमाराम कानि० 34 पुलिस थाना आरजीटी।
09. श्रीमति नेनु महिला कानि0 1620 पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर।
10. श्री झबरसिंह कानि0 1369 पुलिस थाना नागाणा।
11. श्री मोहनलाल कानि0 319 पुलिस थाना शिय
12. श्री अशोक कुमार कानि0 1480 पुलिस थाना सिवाना।
गठित पुलिस टीम
01. श्री गंगाराम खांवा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली।
02 श्री किशनसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर।
.
03. श्री सवाईसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण बाड़मेर।
04. श्री देवाराम उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षेत्र बाड़मेर।
05. श्री अमीनखां सहायक उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी बाड़मेर।
06. श्री मेहाराम हैड कानि० 77 डीएसटी बाडमेर ।
07. श्री भुपेन्द्रसिंह कानि0 522 डीएसटी बाड़मेर।
08. श्री किशोर कुमार कानि० 1377 डीएसटी बाड़मेर।