चोमू के सामोद की मुख्य बस स्टैंड पर शनिवार को सुबह पंचायत समिति सदस्य है राज पंचायत समिति संघ के प्रवक्ता पर से से 7 लोगों ने राजनीतिक रंजिश के चलते मारपीट की और आस-पास के ग्रामीणों ने और दुकानदारों ने जनप्रतिनिधि को मारपीट से बचाया जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पंचायत समिति सदस्य महेश जी यादव गांव वालों के बीच मैं रोज की अरे हम लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे थे तो अचानक 6 से 7 लोगों ने हमला कर दिया और अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी एकाएक हुए हमले से आसपास के ग्रामीणों ने स्वयं गए और हमले की सूचना सामोद पुलिस थाना में दी गई मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्सियो सुभाष चंद और सुरेंद्र यादव ने बताया कि सामोद मुख्य बस स्टैंड पर चाय की होटल पर बातचीत कर रहे थे तो अचानक बाबूलाल और रवि ने से 7 युवकों के साथ में बसंत महेश यादव पर अचानक हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी लोगों ने बचाव किया और इसकी सूचना पुलिस को दी थी पुलिस मौके पर पहुंची लोगों से समझाइश की, और देश ने मौके से आरोपी बाबूलाल और दिनेश रवि सैनी को गिरफ्तार किया उधर जनप्रतिनिधि के साथ में दिनदहाड़े हुई मारपीट के मामले को लेकर लोग सामोद थाने के पास में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में 7 की मौत: मरने वालों में 1 डॉक्टर भी, 5 मजदूर घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
BHART NEWS जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला किया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों...