अपराधियों को पूरा विश्वास है कि पुलिस से हम को कोई भय नहीं है अवैध हथियार रखने वाला प्रदीप पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है और बदमाश
पुलिस के सामने ठरके से बैठा है पैर के ऊपर हाथ रखा हुआ सिर पर रुमाल बाँधा हुआ
और सर के ऊपर रुमाल बांधा हुआ राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस उल्टा प्रतीत होता है इसलिए काफी समय से जिले में अवैध हथियार से अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिसको रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस के हाथ पैर खुले हुए हैं और इसके बीच में बाड़मेर प्लीज मुख्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसमें अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस रखने के उपलब्ध में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है प्रेस नोट में आरोपी की प्रोफाइल से साझा भी की, उस तस्वीर में आरोपी कहीं से भी अपराधी नहीं लग रहा है और इस अपराधी में पुलिस से कोई डर नहीं है आरोपी पुलिस के हिरासत में ठरके से बैठ के फोटो खिंचवा रहा है और धन्य हो प्लीज प्रशासन जो मीडिया में ऐसी तस्वीर सांझा भी कर रहे हैं ऐसे में हमारे समाज और जिले के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा और आम जनता कानून व्यवस्था पर कितना भरोसा करेगी
बाड़मेर पुलिस के अनुसार देर रात्रि मुखबीर से सूचना मिली की नया कपास बाड़मेर मगरा में अवैध हथियार लेकर एक बदमाश घूम रहा है इससे इलाके में दहशत का माहौल फैला हुआ है और हेड कांस्टेबल बाबूलाल मैं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच जाएं पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की पुलिस टीम ने युवक को शेयर कर पकड़ लिया और युवक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया अपना नाम राजाराम पुत्र सोनाराम निवासी कपूर डी ऑल नयू कपास बाड़मेर मगरा बताया है पुलिस ने युवक से एक अवैध पिस्तौल और देसी कट्टा वह दो जिंदा कारतूस लोड की हुई थी मैगजीन बरामद की