अफ्रीका में काम करने वाला रेवता राम की आज शादी होने वाली थी और रेवताराम शादी के लिए अफ्रीका से रवाना होकर 16 फरवरी को मुंबई में पहुंचा लेकिन उसके बाद से ही रेवता राम गायब है घर पर शादी की तैयारियां धूमधाम से होने वाली थी अब घर में मायूसी छाई हुई है बारात बोर्ड वर्क में जाने वाली थी पूरा घर परिवार रेवता राम की तलाश में मुंबई से लेकर के बाड़मेर तक लगा हुआ है और बूढ़ी मां और उनकी बहन रेवता राम का इंतजार कर रही है परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है परिजनों ने ग्रेटर मुंबई थाने में दूल्हे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है
वहीं और बाड़मेर की पुलिस को भी इसकी रिपोर्ट भेजी है दरअसल डाबलीसर चंवा गांव निवासी रावता राम पुत्र छोला राम बीते 2 साल से अफ्रीका में कार्य करता था परिवार वालों ने 22 फरवरी को उसकी शादी बोड़वा गांव निवासी युवती से तय हुई थी अपनी शादी के लिए उसको 16 फरवरी को सुबह करीब 7:30 बजे इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से उसको मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकलना था उसके बाद वहां से गायब है
रेवता राम के दोनों मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं तब से परिवार के किसी भी सदस्य से उसका बात नहीं हुई है और ऐसे में 6 दिनों से कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है और उसका पूरा परिवार चिंता में डूबा हुआ है और हर कोई रेवता राम की शुभ समाचार मिलने के इंतजार में बैठे है