बाड़मेर में एक ही मकान पर अलग-अलग 2 बैंकों से लोन ले लिया और उसी मकान को खरीददार को धोखा देकर भेज भी दिया लोन ईएमआई नहीं भरी तो बैंक कुर्की के लिए आई तो खरीददार की आंखें खुली की खुली रह गई और फिर इतने कोतवाली थाने में बेचने वाले पर स्कूटर से दस्तावेज और धोखा देकर मकान बेचने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है दरसल, राजीव नगर के निवासी मांगीलाल ने 7 दिसंबर 2022 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है रिपोर्ट में बताया कि राजीव नगर में हनुमंत सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी बलदेव नगर से मकान 2500000 में खरीदा था
मकान खरीदते समय हनुमत सिंह ने बताया था कि मकान पर किसी तरह का लोन नहीं है
मांगीलाल का परिवार मकान में रहने लग गया कुछ समय के बाद मकान की ईएमआई जमा नहीं होने पर जालौर के नागरिक सहकारी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी कुरुख करने के लिए वहां पहुंचे तो पता चला कि मकान पर लोन लिया हुआ है और रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है
आरोपी हनुमत सिंह
कोतवाली के गंगाराम खावा के अनुसार जांच करने पर पाया गया कि हनुमत सिंह ने कूट रचित रंगीन पट्टे को ओरिजिनल पट्टा बनाकर बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹600000 और इस तरह जालौर नागरिक सहकारी बैंक से ₹1000000 का लोन ले लिया है और एक ही बैंक वह मांगीलाल के साथ धोखाधड़ी की, पुलिस जांच में हनुमत सिंह को धोखाधड़ी का आरोप मानते हुए उसको गिरफ्तार किया है और हनुमत सिंह से इस मकान के अलावा और कोई फर्जी तरीके से मकान बेचे हैं इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और पुलिस थाने में मामला दर्ज होने पर एक बैंक का लोन सुखा दिया है दूसरी बैंक से नौ लाख का लोन और लिया हुआ है