बाड़मेर में कॉलेज में पढ़ने वाली दो लड़कियां घर से कॉलेज में जा रही थी रास्ते में गायब होने का मामला सामने आया है और शाम को घर पर नहीं जाने पर परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है, कटना बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र की है और पुलिस की टीमें लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस का दावा है कि जल्दी पता लग जाएगा बाड़मेर पुलिस के अनुसार लड़कियां परिवार वालों मैं बायतु थाने में 5 फरवरी को रिपोर्ट दी थी और 4 फरवरी को दोनों लड़कियां घर से कॉलेज के लिए रवाना हुई थी और शाम को स्टूडेंट वापस घर नहीं पहुंची तो कॉलेज और आसपास में जानकारी जुटाई और वही लड़कियों के अन्य सहेलियों से भी पूछा तो जानकारी नहीं मिली तो रिपोर्ट पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की बाड़मेर पुलिस ने गांव से लेकर बायतु तहसील तक पूछताछ भी की वहीं बायतु में सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए
लड़कियों की अंतिम लोकेशन बालोतरा में मिली है पुलिस को ऐसा अनुमान है कि बालोतरा से गुजरात की तरफ लड़कियां गई है पुलिस की टीम लगातार संभावित जगहों पर तलाश कर रही है
बाड़मेर के एएसपी नरपत सिंह जी के अनुसार बायतु इलाके की दो लड़कियां जो आपस में सहेलियां है और उसमें एक गुमशुदा है लापता होने की सूचना बायतु पुलिस चौकी में मिली थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है इसकी तलाश में टीमें भेजी है