क्यों प्रसिद्द है? आलम पशु मेला
ALAM ANIMAL FAIR
राजस्थान के सुदूर पश्चिम रेतीले धोरो में आयोजित होने वाला आलम पशु मेला घोड़े व ऊंट की बिक्री के लिए प्रसिद्द है| इस मेले में राजस्थान के सभी भागों से पशु खरीददारी व बिकवाली के लिए आते है| धोरीमन्ना क्षेत्र के इस मेले लाखों रुपयों की पशुओं की खरीद- फरोख्त होती है, साथ ही पशुओं के लिए सजावट सामग्री के लिए दुकान को सजाकर सामान की बिक्री भी की जाती है|
इस मेले का आयोजन बाड़मेर जिले के धोरिमना तहसील के खरड में आयोजित किया जाता है इस मेले की शुरुआत शनिवार को धोरिमना प्रधान इन्दुबाला बिश्नोई तहसीलदार मेला प्रभारी और अथितियों ने ध्वजारोहण कर मेले का उध्दाटन किया इस मेले में सेंकडो की तादात में ऊंट घोड़े और अन्य पशु बिकने के लिए आते है
मेले में कोन कोन से पशु बिकते है ?
इस मेले में खरीदारी के लिए राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात से व्यपारी आते है | साथ ही सेना जवान भी बॉर्डर सुरक्षा के लिए ऊंट खरीदते है इस मेले में बर्तन खिलोने बच्चो के झूले पशुओं के सजावट का सामान की बड़ी बड़ी दुकाने लगती है
आलम पशु मेले का आयोजन किते दिन तक होगा |
आलम पशु मेला शनिवार 28 जनवरी से 3 फरवरी 2024 तक चलेगा
1984 से इस मेले का आयोजन
किसानो की मांग को देखते हुवे धोरिमना पूर्व प्रधान मघा राम VAMBHU ने 1984 में मेले की नीवं रखी तब से लगातार इस आलम पशु मेले का आयोजन होता आ रहा है इस मेले में घोड़े ऊंट सहित अन्य पशुओं की बिक्री के लिए आते है| यह मेल 3 फरवरी तक चलेगा | मेला प्रभारी बाबूलाल विश्नोई ने कहा की मेले में पशु के लिये पिने के लिए पानी और स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्था पंचायत समिति की तरफ से की गयी है