बाड़मेर क्षेत्र के गुडामालानी इलाके में एक गांव की विधवा महिला को विवाह का झांसा देकर रेप किया और महिला प्रेग्नेंट करने का मामला सामने आया है पीड़ित महिला की रिपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है पीड़िता के पेट में दर्द होने पर परिवार वालों ने उसे हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने चेक करवाने पर 3 महीने की प्रेग्नेंट बताया और महिला ने अपने परिवार वालों को सारी आपबीती बताई, गुडामालानी क्षेत्र इलाके की विधवा महिला ने पुलिस थाने में 8 फरवरी को रिपोर्ट दी है और इसके मुताबिक 2 साल पहले और कोरोनाकाल में उसके पति की मृत्यु हो गई थी और मेरी दो लड़कियां हैं जेठ जेठानी के साथ मैं रहती है और दिहाड़ी मजदूरी भी करती हु
विधवा महिला के 2 लड़किया भी है
अक्टूबर 2022 में नवरात्रि के दिन अमराराम पुत्र दुर्गाराम निवासी डाबड़ मेरे घर पर टीवी लगाने को आया था उस समय मेरे जेठ जी और जेठानी कुछ काम के लिए बाहर गए थे और मेरी दोनों लड़कियां को उसने पैसे देकर दुकान पर भेज दिया फिर मेरे साथ में जबरदस्ती करके रेप किया और शादी का झांसा दिया और किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी पीड़िता ने अपनी लाज रखने के लिए विधवा होने के डर के मारे किसी को बताया भी नहीं इस साल 7 फरवरी को पीड़ित महिला के पेट में दर्द होने लगा तो डॉक्टर के पास में गए और चेक करने पर उन्होंने 3 महीने की प्रेग्नेंट बताया महिला पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को बताई
गुडामालानी ए एच आई पाबू राम जी के मुताबिक पीड़ित महिला की रिपोर्ट रात को दर्ज कर लिया है पुलिस पीड़ित महिला का मेडिकल करवाने की साथ साथ घटनास्थल का जायजा करेगी वही आरोपी अमराराम पुत्र दुर्गाराम की तलाश जारी है